मेगनस इनविटेशनल - क्या अब जीतेंगे कार्लसन ?
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को कोई ऑनलाइन या ऑन द बोर्ड शतरंज जीते हुए एक लंबा समय हो गया है और खास तौर पर 2021 अब तक उनके लिए बेहद ही खराब जा रहा है और अब एक बार फिर दुनिया भर के शतरंज प्रेमियों की नजरे उन पर होगी जब वह मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर के पांचवें पड़ाव मेगनस इनविटेशनल मे वह 13 मार्च से शिरकत करेंगे । पहले चार पड़ाव मे अब तक कार्लसन का प्रदर्शन आशा अनुरूप नहीं रहा है और वह फिलहाल टूर रैंकिंग मे तीसरे स्थान पर चल रहे है । हालांकि इस बार आपको इसमें कोई भी भारतीय खिलाड़ी नजर नहीं आएगा । पढे यह लेख
मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर – कार्लसन के सामने वापसी की चुनौती
टोन्स्बेर्ग ,नॉर्वे मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर के पांचवे पड़ाव मेगनस इन्विटेशनल की घोषणा हो गयी है और 13 मार्च से 21 मार्च तक इसे टोर्नामेंट को एक बार फिर ऑनलाइन खेला जाएगा । प्रतियोगिता की कुल पुरुष्कार राशि 1,50,000 अमेरिकन डॉलर रखी गयी है । प्रतियोगिता मे एक बार फिर कुल 16 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे जिनमे से राउंड रॉबिन लीग चरण के बाद कुल 8 खिलाड़ी प्ले ऑफ मे जगह बना सकेंगे ,
खैर सबकी नजरे रहेंगी नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन पर जो आश्चर्यजनक तौर पर पहले चार टूर्नामेंट मे एक भी नहीं जीत सके है ।
कार्लसन के अलावा अन्य खिलाड़ियों मे रूस के इयान नेपोंनियची,सेरगी कार्याकिन और डेनियल डुबोव ,नीदरलैंड के अनीश गिरि और वान जॉर्डन फॉरेस्ट ,अमेरिका के हिकारु नाकामुरा ,लेवोन अरोनियन और वेसली सो , अजरबैजान के ममेद्यारोव और तैमूर रद्जाबोव ,फीडे के अलीरेजा फिरौजा ,फ्रांस के मकसीम लागरेव , स्पेन के डेविड अंटोन ,अर्जेन्टीना के अलोन पीचोट और स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस खेलते नजर आएंगे , खेल का फॉर्मेट एक बार फिर रैपिड होगा और शुरुआती तीन दिन हर रोज 5 राउंड होंगे।