फीडे ग्रां प्री 2022 :अब नाकामुरा भी सेमी फाइनल में
बर्लिन में चल रही फीडे ग्रां प्री के सेमी फाइनल की तस्वीर आज थोड़ी और साफ हो गयी जब पूल ए से यूएसए के हिकारु नाकामुरा भी सेमी फाइनल पहुँचने में कामयाब रहे उन्होने अपने सबसे नजदीकी प्रतिद्वंदी रूस के आन्द्रे एसीपेंकों को आधा अंक से ज्यादा नहीं हासिल करने दिया और पूल में शीर्ष स्थान पर रहते हुए अंतिम चार में पहुँचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए ,उनसे पहले यूएसए के ही लेवोन अरोनियन पूल सी पर पहले स्थान पर रहते हुए सेमी फाइनल में पहुँच चुके है । पूल बी और डी की कहानी आज थोड़ा रोचक हो गयी और अब नोट - अभी सिर्फ आरोनियन और नाकामुरा ही सेमी फाइनल पहुँचे है जबकि वोइटसजेक से रिचर्ड तो वेसली से लिनियर सेमी फाइनल में पहुँचने के लिए टाईब्रेक खेलेंगे ।
फीडे ग्रां प्री शतरंज 2022 – हिकारु नाकामुरा भी पहुंचे सेमी फाइनल
फीडे ग्रां प्री सीरीज के पहले पड़ाव बर्लिन ग्रां प्री में छठे राउंड के बाद पूल ए से यूएसए के हिकारु नाकामुरा सेमी फाइनल मे जगह बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है
इससे पहले यूएसए के लेवोन अरोनियन सबसे पहले पूल सी से सेमी फाइनल पहुँच चुके है ।
हिकारु नाकामुरा ने आज खेले गए महत्वपूर्ण मुक़ाबले मे उनके ठीक पीछे चल रहे रूस के युवा खिलाड़ी आन्द्रे इसीपेंकों को ड्रॉ पर रोकते हुए 4 अंको के साथ पूल को टॉप किया जबकि आन्द्रे 3.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे । वहीं पूल बी और पूल डी मे आज के परिणाम के बाद अब पूल के विजेता का फैसला टाईब्रेक से होगा ।
पूल बी में हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव को मात देते हुए 3.5 अंक बनाकर शुरुआत से
बढ़त पर चल रहे पोलैंड के वोइटसजेक राडास्लाव की बराबरी हासिल कर ली है ,वोइटसजेक नें आज रूस के ओपरिन गृगोरिय से बाजी ड्रॉ खेली ।
वहीं पूल डी में आज सबसे आगे चल रहे यूएसए के वेसली सो को भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें ड्रॉ पर रोक लिया
तो दूसरे स्थान पर चल रहे यूएसए के लिनियर दोमिंगेज नें स्पेन के अलेक्सी शिरोव को मात देते हुए वेसली की बराबरी हासिल कर ली
और अब इस तरह कल वोइटसजेक से रिचर्ड तो वेसली से लिनियर सेमी फाइनल में पहुँचने के लिए टाईब्रेक खेलेंगे ।
पूल सी मे आज अरोनियन नें डुबोव से तो विदित नें विन्सेंट केमर से बाजी ड्रॉ खेली
देखे राउंड 5 मे विदित और डुबोव के बीच हुआ रोमांचक मुक़ाबला
राउंड 6 के बाद की स्थिति