हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें जीता बेलग्रेड ग्रां प्री का खिताब
तो आखिरकार जैसे कयास लगाए जा रहे थे वैसा ही कुछ हो गया । हंगरी के तेजी से आगे बढ़ रहे युवा ग्रांड मास्टर रिचर्ड रापोर्ट नें बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री के खिताब सीएफ़आर /फीडे ( रूस ) के आन्द्रे दिमित्रकिन को 1.5-0.5 के अंतर से पराजित करते हुए जीत लिया और साथ फीडे कैंडीडेट के लिए अपना दावा बेहद मजबूत कर लिया है हालांकि उनका चयन अब यूएसए के हिकारु नाकामुरा और लेवोन अरोनियन के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा । इस जीत का असर रिचर्ड की विश्व रैंकिंग पर भी पड़ा है और अब वह लाइव 2776 अंको के साथ विश्व के सातवे नंबर के खिलाड़ी बन गए है । जीत के बाद रिचर्ड नें अपनी जीत पर अपनी पत्नी के योदगन के लिए उन्हे धन्यवाद देते हुए उनके साथ ही इस खुशी को मनाने की बात कही । पढे यह लेख
हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री शतरंज का खिताब
फीडे ग्रां प्री के दूसरे चरण का खिताब हंगरी के युवा ग्रांड मास्टर रिचर्ड रापोर्ट नें अपने नाम करते हुए फीडे कैंडीडेट मे जगह बनाने के लिए अपना बेहद मजबूत दावा पेश कर दिया है । बर्लिन मे हुई पहली ग्रां प्री मे रिचर्ड नें सेमी फाइनल मे जगह बनाकर 7 अंक अर्जित किए थे जबकि इस बार उन्हे विजेता बनने के कारण सर्वाधिक 13 अंक मिले । फाइनल मुक़ाबले मे रिचर्ड नें फीडे /सीएफ़आर के दिमित्री आन्द्रेकिन को 1.5-0.5 से पराजित किया ।
पहला क्लासिकल मुक़ाबला दोनों के बीच ड्रॉ रहा था और ऐसे मे दूसरा मुक़ाबला काफी खास था , सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए रिचर्ड नें क्वीन्स गेंबिट अकसेपटेड में अपने राजा के खतरे का शानदार आकलन करते हुए 31वीं चाल मे अपने हाथी की कुर्बानी देते हुए खेल में मजबूत बढ़त हासिल की और 46 चालों में बाजी जीत ली ।
दूसरे स्थान पर रहने वाले आन्द्रेकिन को 10 अंक हासिल हुए । वैसे बर्लिन और बेलग्रेड ग्रां प्री के बाद रिचर्ड 20 अंक , यूएसए के हिकारु नाकामुरा 13 अंक और लेवोन अरोनियन 10 अंको पर है । बर्लिन में होने वाली अंतिम ग्रां प्री के बाद शीर्ष दो खिलाड़ी फीडे कैंडीडेट में जगह बना लेंगे ।
“I would like to thank my wife because I don’t have a big team of people, and she was there with me from step one basically and already for a very long time, and finally, we did it! So I guess I will celebrate with her”-@rjrapport when he was asked how he would celebrate his win. pic.twitter.com/Pr6Q0WQvuM
— International Chess Federation (@FIDE_chess) March 13, 2022