फीडे ग्रां प्री 2022: R3 : डुबोव को हरा विदित की शानदार वापसी
जब अब अचानक से लगातार कई मैच हार रहे हो ऐसे में वापसी करना सबसे मुश्किल काम होता है पर बड़े खिलाड़ी खुद पर भरोसा रखते हुए हमेशा वापसी करने के लिए जाने जाते है । भारत के नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें फीडे ग्रां प्री के तीसरे राउंड में पूल सी में अपने खास प्रतिद्वंदी रूस के डेनियल डुबोव को पराजित कर आखिरकार क्लासिकल मैच में पिछले 7 मैच से चले आ रहे जीत के सूखे को खत्म कर दिया । विदित अब 1.5 अंक बनाकर अपने पूल मे दूसरे स्थान पर पहुँच गए है । पूल डी में भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें लगातार अपना तीसरा मुक़ाबला ड्रॉ खेला और वह 1.5 अंक बनाकर खेल रहे है । अब अगले राउंड से खिलाड़ी उन्ही खिलाड़ियों से रंग बदलकर खेलेंगे । पढे यह लेख
फीडे ग्रां प्री शतरंज 2022 – विदित की शानदार वापसी रूस के डुबोव को हराया
फीडे ग्रां प्री सीरीज के पहले पड़ाव बर्लिन ग्रां प्री मे भारत के विदित गुजराती नें अपनी खराब शुरुआत से उबरते हुए पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन रूस के डेनियल डुबोव को हराकर वापसी की है । एक माह के अंदर यह दूसरा मौका है जब विदित नें डुबोव को पराजित किया है ।
सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए विदित नें गुर्न्फ़ील्ड ओपनिंग मे डुबोव को 44 चालों में हार मानने पर विवश कर दिया ।
इस जीत से विदित 1.5 अंक बनाकर पूल सी में दूसरे स्थान पर पहुँच गए है
विदित की इस जीत का विडियो विश्लेषण
हालांकि यूएसए के अरोनियन नें जर्मनी के विन्सेंट केमर को मात देते हुए 2.5 अंक बनाकर पूल मे पहला स्थान बनाए रखा है अब अगले राउंड में विदित सफ़ेद मोहरो से अरोनियन से मुक़ाबला खेलेंगे ।
पूल डी मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें तीसरे राउंड में यूएसए के लिनियर दोमिंगेज से ड्रॉ खेला तो
यूएसए के वेसली सो नें स्पेन के अलेक्सी शिरोव को मात देकर दोमिंगेज के साथ 2 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त बना ली है ।
पूल ए में रूस के आन्द्रे इसीपेंकों नें फ्रांस के एटीने बकरोट को पराजित किया तो यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से ड्रॉ खेलते हुए 2 अंक बनाकर एकल बढ़त बनाई हुई है ।
पूल बी में रूस के ओपरिन गृगोरिय नें हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से तो रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव नें पोलैंड के वोइटसजेक रडास्लाव से ड्रॉ खेला और फिलहाल वोइटसजेक 2 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है ।