अरोनियन या नाकामुरा ? कौन जीतेगा बर्लिन ग्रां प्री का खिताब
बर्लिन फीडे ग्रां प्री के फाइनल का इंतजार अब खत्म होने को है ,पहले छह राउंड रॉबिन मुक़ाबले और उसके बाद सेमी फाइनल की बाधा को पार करते हुए यूएसए के हिकारु नाकामुरा और अधिकृत तौर पर पहली बार यूएसए से खेल रहे लेवोन अरोनियन फाइनल मे पहुँच चुके है । दोनों नें जिस अंदाज मे फाइनल तक का सफर बिना किसी दिक्कत के तय किया है यह कहना बड़ा की मुश्किल होगा की इनमें से कौन खिताब अपने नाम करेगा ,दोनों ही खिलाड़ी बिना किसी टाईब्रेक के यहाँ तक पहुंचे है ,एक और जहां अरोनियन बेहद शानदार लय मे नजर आ रहे है तो ऑनलाइन शतरंज के बादशाह नाकामुरा लंबे समय बाद क्लासिकल शतरंज मे धूम मचा रहे है । आपको क्या लगता है इनमें से कौन जीतेगा खिताब ?
फीडे ग्रां प्री सीरीज के पहले पड़ाव बर्लिन ग्रां प्री में यूएसए के दोनों खिलाड़ी लेवोन अरोनियन और हिकारु नाकामुरा फाइनल पहुँचने मे कामयाब रहे है और इसके साथ ही अब इस बात पर सबकी नजरे रहेंगी की खिताब किसके नाम होगा ।
यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें पूल ए से सेमी फाइनल मे जगह बनाई थी जहां उनका सामना पूल बी के विजेता हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से हुआ । नाकामुरा नें बेस्ट ऑफ टू के सेमी फाइनल मे पहला मुक़ाबला जीतकर तो दूसरा ड्रॉ करके 1.5-0.5 के अंतर से फाइनल मे अपना स्थान तय कर लिया ।
नाकामुरा की तरह ही पूल सी के विजेता लेवोन अरोनियन नें पूल डी के विजेता हमवतन लिनियर दोमिंगेज को 1.5-0.5 के अंतर से मात देते हुए फाइनल मे स्थान बनाया ।
किसी फीडे के अधिकृत टूर्नामेंट मे यह पहला मौका होगा जब ये दोनों खिलाड़ी आपस मे टकराएँगे । आपको बता दे की फीडे ग्रां प्री के तीन टूर्नामेंट के बाद पहले दो स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी फीडे कैंडीडेट के लिए चयनित हो जाएँगे ।