बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री : रिचर्ड रापोर्ट फाइनल में पहुंचे
हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट फ्रांस के दिग्गज ग्रांड मास्टर मैक्सिम लागरेव को पीछे छोड़ते हुए बेलग्रेड में चल रही फीडे ग्रां प्री के फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रहे है और इसके साथ ही फीडे कैंडीडेट में जगह बनाने की दौड़ में फिलहाल तो सबसे आगे निकल गए है । बर्लिन में हुई पहली फीडे ग्रां प्री में रिचर्ड रापोर्ट नें सेमी फाइनल में जगह बनाई थी और उन्हे 7 अंक मिले थे और अब चूंकि वह बेलग्रेड में फाइनल पहुँच चुके है ऐसे में उन्हे कम से कम 10 अंक मिलना तो तय है और अधिकतम 13 ऐसी स्थिति में वह कैंडीडेट के अंतिम दो स्थानो के लिए अपना दावा अंजबूत कर चुके है ,अब देखना यह होगा की क्या वह विजेता बनेंगे और साथ ही अब बची हुई आखिरी ग्रां प्री के परिणाम पर बहुत कुछ निर्भर होगा । फाइनल में दूसरा नाम कौन होगा यह अनीश गिरि और आन्द्रेकिन के बीच होने वाला टाईब्रेक तय करेगा । पढे यह लेख
बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री शतरंज – हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट पहुंचे फाइनल
दूसरी फीडे ग्रां प्री के पहले सेमी फाइनल मुक़ाबले को जीतकर हंगरी के रिचर्ड रेपोर्ट फाइनल मे पहुँचने मे कामयाब रहे है । सेमी फाइनल के बेस्ट ऑफ 2 के मुक़ाबले मे उन्होने फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव को 1.5-0.5 से हराते हुए पहली बार ग्रां प्री के अंतिम दो में अपना स्थान तय किया है । पहले मुक़ाबले में उन्होने मैक्सिम को पराजित कर 1-0 की बढ़त बना ली थी ऐसे में मैक्सिम पर दूसरे मैच को जीतने का भारी दबाव था ।
जैसी कि उम्मीद थी, मैक्सिम लाग्रेव नें सफेद मोहरों से राय लोपेज ओपनिंग में शुरुआत से ही जोरदार आक्रमण किया और दो हथियों से रिचर्ड के राजा पर हमला करते हुए जीत की ओर बढ़ रहे थे तभी खेल में 37वीं चाल में हाथी की एक गलत चाल से रिचर्ड को सम्हलने का मौका मिला गया और इसके बाद नियमित अंतराल पर मैक्सिम की कुछ कमजोर चालों नें 66 चालों तक चले मुक़ाबले में उन्हे अंक बांटने पर मजबूर कर दिया ।
दूसरे सेमी फाइनल में अनीश गिरी और दिमित्री आन्द्रेकिन के बीच का दूसरा खेल भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ और इसके साथ ही अब फाइनल जाने वाले दूसरे खिलाड़ी का निर्धारण टाईब्रेक के जरिये होगा
Maxime Vachier-Lagrave: "I had some winning chances our there, but it was always a matter of calculation – so many lines to look at with those pawn races. In the end, it finished in a draw. For sure it could have gone my way but not the case today." #FIDEGrandPrix pic.twitter.com/YEINxECBIi
— International Chess Federation (@FIDE_chess) March 10, 2022
Richard Rapport at a post-game press conference: "I was completely losing. I guess it is time to go and try my luck in a lottery as well." #FIDEGrandPrix pic.twitter.com/RH4igt9ZIs
— International Chess Federation (@FIDE_chess) March 10, 2022