FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

फीडे कैंडिडैटस R6 : नेपोमिन्सी नें डूड़ा को दी मात

by Niklesh Jain - 24/06/2022

फीडे कैंडिडैट शतरंज के छठे राउंड में एक बार फिर पहले राउंड की तरह रूस के यान नेपोमिन्सी और यूएसए के फबियानों कारुआना जीत दर्ज करने में सफल रहे । ध्यान देने वाली बात यह भी है की यह दोनों खिलाड़ी इससे पहले हुई फीडे कैंडीडेट के विजेता रह चुके है । अब तक खेली गयी फीडे कैंडिडैट में अनुभवी खिलाड़ियों और पहली बार खेल रहे खिलाड़ियों के बीच अंतर साफ नजर आ रहा है ।  जहां एक तरफ  नेपो और कारुआना जैसे खिलाड़ी लगातार अपने खेल पर नियंत्रण रखते हुए बेहतर खेल दिखा रहे है तो अलीरेजा और डूड़ा जैसे पहली बार खेल रहे युवा खिलाड़ी अपनी गलतियों से बाजी गवां रहे है । अब देखना यह है की बचे हुए छह राउंड में प्रतियोगिता का ऊंट किस करवट बैठता है ।  Photos: FIDE / Stev Bonhage



फीडे कैंडीडेट्स शतरंज – नेपोमिन्सी की एक और जीत बढ़त बरकरार  

फीडे कैंडीडेट 2022 मे दूसरे विश्राम के ठीक पहले रूस के यान नेपोमिन्सी नें प्रतियोगिता में एक और बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपनी एकल बढ़त को कायम रखा है नेपोमिन्सी नें पोलैंड के विश्व कप विजेता यान डूड़ा को मात दी ,साथ ही यूएसए के फबियानों कारुआना नें भी फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को मात देते हुए आधा अंक के अंतर से दूसरा स्थान पर बने हुए है ।

नेपोमिन्सी ने सफ़ेद मोहरो से रेटी ओपनिंग खेलते हुए शुरुआत से ही अपने प्यादो से जोरदार आक्रमण किया और लगातार स्थाईति बेहतर करते हुए 35 चालों में बजाई जीत ली ।

देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण 

कारुआना नें काले मोहरो से क्लोस केटालन में फ्रांस के अलीरेजा को 42 चालों में पराजित किया ।

अन्य दो मुकाबलों में अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव से हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें

तो चीन के डिंग लीरेन से यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें बजाई ड्रॉ खेली ।

 

कुल 14 राउंड के इस टूर्नामेंट में 6 राउंड के बाद नेपोमिन्सी 4.5 तो फबियानों कारुआना 4 अंक बनाकर पहले दो स्थान पर बने हुए है । फीडे कैंडीडेट जीतने वाला खिलाड़ी विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के ताज को चुनौती देगा । 





Contact Us