कैंडिडैट R11 : अलीरेजा को हरा ,नेपो खिताब की ओर
फीडे कैंडिडैट में गुरुवार का दिन थोड़ा बादल के छटने जैसा रहा मतलब की अब थोड़ा तस्वीर साफ होती नजर आ रही है ,सबसे पहली बात यान नेपोमिन्सी की जो अपना लगातार दूसरा कैंडिडैट खिताब जीतने के बेहद करीब पहुँच गए है । नेपोमिन्सी नें लगातार दूसरी बार फ्रांस के अलीरेजा को मात देते हुए अपनी ख़िताबी संभावना को बेहद मजबूत कर दिया है । फबियानों करूआना लगातार दूसरी हार के साथ ही ख़िताबी दौड़ से तो बाहर हुए ही है अब उनके लिए दूसरा स्थान पाना भी बहुत मुश्किल होगा ,वही उन्हे हराने वाले डिंग लीरेन की यह तीसरी जीत थी और इसके साथ ही अब वह दूसरे स्थान पर पहुँच गए है । अब जबकि सिर्फ 3 राउंड बाकी है यह देखना होगा की ,क्या नेपो यह खिताब जीत पाएंगे ? दूसरे स्थान पर कौन होगा ,कुल मिलकर आखिरी तीन राउंड अब बेहद रोमांचक होने वाले है । पढे यह लेख Photos: FIDE / Stev Bonhage
फीडे कैंडीडेट्स शतरंज – अलीरेजा को हराकर नेपोमिन्सी खिताब के करीब
फीडे कैंडीडेट 2022 के ग्यारवें राउंड में सबसे आगे चल रहे रूस के यान नेपोमिन्सी नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को मात देते हुए ना सिर्फ प्रतियोगिता में अपनी पाँचवीं जीत हासिल की बल्कि अब जब सिर्फ 3 राउंड का खेल बचा है 1.5 अंक की बढ़त के साथ वह खिताब जीतने के बेहद करीब पहुँच गए है ।
काले मोहरो से खेल रहे नेपोमिन्सी नें सिसिलियन नजडोर्फ ओपनिंग में 35 चालों में शानदार जीत के साथ 8 अंको के साथ अपनी एकल बढ़त को बनाए रखा है ।
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण
वहीं दिन का दूसरा बड़ा परिणाम हासिल किया चीन के डिंग लीरेन नें उन्होने यूएसए के फबियानों कारुआना को पराजित करते हुए अब 6.5 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है ।
11वे राउंड में अन्य दो मुकाबलों में यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से
तो अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव नें पोलैंड के यान डूड़ा से बाजी ड्रॉ खेली ।
Nepomniachtchi and Ding win their games in Round 11. The third straight win for Ding Liren puts him in the clear second place. #FIDECandidates
— International Chess Federation (@FIDE_chess) June 30, 2022
Standings:
1. Nepomniachtchi - 8
2. Ding - 6½
3. Nakamura - 6
4. Caruana - 5½
5. Radjabov - 5
6-7. Duda, Rapport - 4½
8. Firouzja - 4 pic.twitter.com/BwTLq3DdHy
अन्य खिलाड़ियों में नाकामुरा 6 अंक के साथ तीसरे ,5.5 अंक के साथ कारुआना चौंथे स्थान पर चल रहे है