नेपो ही बने कैंडिडैट के राजा ,डिंग को दूसरा स्थान
फीडे कैंडिडैट शतरंज मे रूस के यान नेपोमिन्सी नें एक राउंड पहले ही अपना खिताब तो तय कर लिया था पर उन्होने अंतिम राउंड में पोलैंड के यान डूड़ा से आसान ड्रॉ खेलते हुए अपराजित रहते हुए टूर्नामेंट का समापन किया । अब जबकि नेपोमिन्सी नें लगातार दूसरी बार खुद को कार्लसन के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप का प्रतिद्वंदी होना तय कर लिया है,सबकी नजरे मेगनस कार्लसन पर रहेंगी की क्या वह वाकई विश्व चैंपियनशिप खेलेंगे या नहीं ,खैर सबकी नजरे अंतिम राउंड में चीन के डिंग और हिकारु नाकामुरा के मुक़ाबले पर थी जहां डिंग नें बाजी मारकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया । इस फीडे कैंडिडैट टूर्नामेंट को जीत हार के अच्छे प्रतिशत % परिणाम के लिए भी याद किया जाएगा जहां कुल खेले गए 56 मुकाबलों में 23 मैच का परिणाम सामने आया । पढे यह लेख
नेपोमिन्सी ही बने कैंडीडेट्स विजेता ,डिंग रहे उपविजेता
फीडे कैंडीडेट 2022 के अंतिम राउंड में जब यह पहले से तय था की रूस के यान नेपोमिन्सी खिताब जीत चुके है फिर भी सभी खिलाड़ियों नें अपना सबसे बेहतर करने की पुरजोर कोशिश की और इसका परिणाम,चार में से तीन मैच में जीत –हार के तौर पर सामने आया ।
सबसे पहले बोर्ड पर नेपोमिन्सी और पोलैंड के यान डूड़ा के बीच बाजी ड्रॉ रही और नेपोमिन्सी राउंड के टूर्नामेंट को अपराजित रहकर 9.5 अंक बनाकर खत्म करने में सफल रहे ,इस दौरान उन्होने कुल 5 मैच जीते जबकि 9 मुक़ाबले ड्रॉ रहे ।
आखिरी राउंड में सबसे ज्यादा रोमांचक मुक़ाबला था दूसरे स्थान के लिए जिसमें यूएसए के हिकारु नाकामुरा और चीन के डिंग लीरेन के बीच जोरदार संघर्ष में डिंग बाजी मारने में सफल रहे और 8 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे ,
अजरबैजान के तैमूर राद्जाबोव नें भी अंतिम राउंड में हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट कू मात देते हुए नाकामुरा के साथ 7.5 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरा स्थान हासिल कर लिया ,
अन्य मुक़ाबले में फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें यूएसए के फबियानों कारुआना को हराकर अपना टूर्नामेंट समाप्त किया । भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद पहली चाल चलकर राउंड शुरू करते हुए !
The final round of the #FIDECandidates brought us three decisive results!
— International Chess Federation (@FIDE_chess) July 4, 2022
Final standings:
1. Nepomniachtchi - 9,5
2. Ding - 8
3. Radjabov - 7,5
4. Nakamura - 7,5
5. Caruana - 6,5
6. Firouzja - 6
7. Duda - 5,5
8. Rapport - 5,5 pic.twitter.com/fchDzhUWB5
विश्व रैंकिंग पर भी इसका असर नजर आया जहां डिंग , नेपो नाकामुरा और रद्जाबोव नें अपनी स्थिति सुधारी तो अलीरेजा ,कारुआना और डूड़ा को काफी नुकसान उठाना पड़ा