फीडे कैंडिडैट R 5 : नेपोमिन्सी की एकल बढ़त बरकरार
जब विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2021में मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से लगभग एकतरफा मुक़ाबले में यान नेपोमिन्सी हारे तो शतरंज प्रेमियों के एक वर्ग नें यह मान लिया था की नेपोमिन्सी के लिए इस हार से उबरना आसान नहीं होगा और यहाँ तक की जब फीडे कैंडिडैट 2022 शुरू होने वाला था बहुत सारे विश्लेषक नेपोमिन्सी को इसका दावेदार नहीं मान रहे थे पर अब तक हुए 5 राउंड के बाद नेपोमिन्सी नें एकल बढ़त बनाते हुए दिखा दिया है की वह विश्व चैंपियनशिप की हार के बाद और मजबूत होकर वापसी करने को तैयार है । पहले दिन खिताब के बड़े दावेदार डिंग लीरेन को मात देकर शुरुआत करने के बाद चौंथे राउंड में अलीरेजा फिरौजा को मात देकर नेपोमिन्सी फिलहाल बेहतरीन लय में नजर आ रहे है और अब देखना यह होगा की क्या बचे हुए 9 राउंड में नेपोमिन्सी अपनी इसी लय को बरकरार रख पाएंगे ? पढे यह लेख
फीडे कैंडीडेट्स शतरंज – नेपोमिन्सी नें बनाई बढ़त
फीडे कैंडीडेट 2022 मे एक दिन के विश्राम के बाद रूस के यान नेपोमिन्सी नें पहले तो चौंथे राउंड में प्रतियोगिता में खिताब के बड़े दावेदार माने जा रहे फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को पराजित करते हुए पहली बार एकल बढ़त हासिल कर ली और फिर पांचवें राउंड में नाकामुरा से एक मुश्किल बाजी बचाकर अपने आप को एकल बढ़त पर कायम रखा है ।
अलीरेजा के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से खेल रहे नेपोमिन्सी के सामने अलीरेजा नें बेहद आक्रामक सिसिलियन नजडोर्फ ओपनिंग का चुनाव किया और बेहद तेजी से मुक़ाबले को खेला पर खेल की 23वीं चाल में बड़ी गलती की और इसके बाद नेपोमिन्सी नें शानदार आक्रमण करते हुए 39 चालों में अलीरेजा को हार मानने पर विवश कर दिया ।
हालांकि पांचवें राउंड में काले मोहरो से नाकामुरा के खिलाफ पेट्रोव डिफेंस में नेपोमिन्सी मुश्किल में थे पर किसी तरह 34 चालों में खेल ड्रॉ पर खत्म हुआ
चौंथे राउंड में अन्य मुकाबलों में चीन के डिंग लीरेन नें यूएसए के फबियानों कारूआना से ,पोलैंड के यान डूड़ा नें अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव से और हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें यूएसए के हिकारु नाकामुरा से बाजी ड्रॉ खेली ।
वहीं पांचवें राउंड में सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे अब तक हुए कुल 20 मुकाबलों में चार मैच में जीत हार दर्ज हुई है मतलब 20% मुकाबलों के परिणाम आए है जबकि 80% मैच ड्रॉ रहे है
All draws in Round 5 of the #FIDECandidates, but what exciting games!
— International Chess Federation (@FIDE_chess) June 22, 2022
The standings remain unchanged:
1. Nepomniachtchi - 3,5 points
2. Caruana - 3
3-5. Duda, Rapport, Nakamura - 2,5
6-8. Ding, Radjabov, Firouzja - 2
Tune in for Round 6 tomorrow, June 23, at 15:00 CEST. pic.twitter.com/sio0QlQpSf
देखे अब तक के सभी मुक़ाबले