लिजेंड्स ऑफ चैस : विश्वनाथन आनंद लेंगे भाग
14/07/2020 -मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग के चौंथे पड़ाव लिजेंड्स ऑफ चैस की घोषणा हो गयी है और भारत के लिए शानदार बात यह है की पाँच बार के विश्व चैम्पियन और देश के नंबर शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद भी इसका हिस्सा होने जा रहे है । भारतीय दर्शक लंबे समय से इस लीग में उनके खेलने की प्रतीक्षा कर रहे थे । बड़ी बात यह है की खुद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के साथ युवा खिलाड़ियों में डिंग लीरेन ,अनीश गिरि और नेपोंनियची युवा खिलाड़ियों के तौर पर खेल रहे है तो महान खिलाड़ियों की सूची में ब्लादिमीर क्रामनिक ,बोरिस गेलफंड और वेसली इवांचुक ,पीटर लेको ,पीटर स्वीडलर जैसे खिलाड़ियों का खेलना इस टूर्नामेंट को बेहद खास बना रहा है एक बार फिर पुरुष्कार राशि 1 लाख 50 हजार डॉलर होगी । प्रतियोगिता 21 जुलाई से 5 अगस्त तक खेली जाएगी । पढे यह लेख

