ओलंपियाड स्वर्ण पदक - कैसा रहा देश का मिजाज ?
भारतीय शतरंज टीम को ओलंपियाड का स्वर्ण पदक जीते अब 24 घंटे हो चुके है और इस दौरान देश मे शतरंज की इस सबसे बड़ी उपलब्धि की चर्चे तो जरूर है हालांकि अभी भी काफी काम करना बाकी है पर शतरंज नें इस बार पहले से बेहतर अपनी जगह तो बनाई है । राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री , विपक्ष के नेता से लेकर खेल और फिल्म जगत की हस्तियों नें भी टीम को बधाई दी है तो समाचार चैनल नें मजबूरी मे शायद थोड़ा समय दिया है । बात करे समाचार पत्रों की तो पंजाब केसरी ,अमर उजाला और नवभारत टाइम्स जैसे हिन्दी अखबारों नें इसे अपने पहले पेज की सुर्खियों मे शामिल किया तो कई अँग्रेजी अखबार भी इस खबर को जगह देते नजर आए । हिन्दी चेसबेस इंडिया पर बेहद खास लाइव मे भी हमने इसका खास विश्लेषण किया । पढे लेख
भारतीय शतरंज टीम नें जब कल इतिहास रचा तो इस बात का इंतजार था की देश का इस पर क्या मिजाज होगा इस बात की उम्मीद थी की इस बार इस बड़ी उपलब्धि पर जरूर शतरंज को महत्व मिलेगा और यह जीत शतरंज के प्रति देश मे और बेहतर माहौल बनाएगी
ट्विटर ट्रेंड - भारतीय टीम की जीत के बाद देश मे #ChessOlympiad तीसरे और फिर दूसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा था तो आइये देखते है कुछ खास ट्वीट
भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी नें टीम को बधाई दी
राहुल गांधी नें तो इस दौरान चेसबेस इंडिया की तस्वीर का इस्तेमाल किया
खेल की हस्तियों मे पूर्व क्रिकेटर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर नें विश्वनाथन आनंद के ट्वीट पर बधाई प्रेषित की तो वीरेन्द्र सहवाग नें भी टीम को बधाई दी
फिल्मी हस्तियो मे आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन नें टीम को बधाई दी
अमिताभ बच्चन की फिल्म वजीर मे शतरंज खेल का इस्तेमाल एक खास ढंग से किया गया था
समाचार पत्र
देश के समाचार पत्र की बात करे तो पंजाब केसरी नें बेहद ही खास जगह मुख्य पेज से लेकर खेल पेज पर दी
प्रमुख पेज
खेल पेज
नवभारत नें भी इस खबर को पहले पेज पर प्रकाशित किया
मराठी समाचार पत्र
अँग्रेजी समाचार पत्र
समाचार चैनल पर आई यह खबरे
एनडीटीवी इंडिया
रिपब्लिक टीवी
एबीपी न्यूज़
दूरदर्शन
कुल मिलाकर यह देखकर भी आप अंदाजा लगा सकते है की ओलंपियाड की जीत नें देश मे इस खेल के लिए और अच्छे दिन आने के संकेत तो दिये है अब देखना यह है की संघ विहीन भारतीय शतरंज इसका कितना फायदा उठता है
देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया पर देश के मिजाज का विश्लेषण करता यह खास विडियो