CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

बेल क्लासिक 2020 के विजेता बने पेंटाला हरिकृष्णा

30/07/2020 -

भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें बेल मास्टर्स के क्लासिकल का खिताब अपने नाम कर लिया है उन्होने अंतिम राउंड मे स्पेन के डेविड अंटोन को पराजित करते हुए ना सिर्फ क्लासिकल का खिताब हासिल किया बल्कि एक समय के बाद फिर से भारत के नंबर 2 खिलाड़ी तो बने ही साथ ही  चीन के वे यी और ईरान के अलीरेजा को पीछे छोड़ते हुए विश्व के टॉप 20 में भी शामिल हो गए है । हरिकृष्णा की लाइव रेटिंग अब 2732 + हो गयी है । हालांकि क्लासिकल में बड़ी जीत के बाद भी बेल इंटरनेशनल का ओवरऑल खिताब ( क्लासिकल + रैपिड + ब्लिट्ज़ ) पोलैंड के राड़ास्लाव नें मात्र 0.5 अंक के अंतर से जीत लिया ,वह 37 अंको के साथ पहले ,हरिकृष्णा 36.5 अंको के साथ दूसरे तो इंग्लैंड के माइकल एडम्स 35.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे । आपको बता दे की कोविड 19 आने के बाद यह  पहला ऑन द बोर्ड ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट था और लंबे समय से स्थिर फीडे रेटिंग को इससे कुछ गति तो मिली ही है ! पढे यह लेख 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

बेल क्लासिक 2020 : हरिकृष्णा खिताब के करीब

29/07/2020 -

स्विट्जरलैंड के बेल मे चल रहे बेल क्लासिक शतरंज में भारत के पेंटाला हरिकृष्णा फ्रांस के एडौयर्ड रोमाइन को मात देते हुए खिताब जीतने के बेहद करीब पहुँच चुके है । इस जीत से हरिकृष्णा एक बार फिर विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए है और विश्व रैंकिंग में भी 22 वे स्थान पर पहुँच गए है । हरिकृष्णा नें इससे पहले लगातार दो राउंड में जर्मनी के विन्सेंट केमर और पोलैंड के वोज्टस्जेक राड़ास्लाव को मात देते हुए बढ़त कायम की थी । प्रतियोगिता में जीतने पर 4 अंक तो ड्रॉ पर 1.5 अंक दिये जा रहे है और इसी कारण 3 जीत और 3 ड्रॉ के साथ हरिकृष्णा  इस समय 16.5 अंको पर पहुँच गए है जबकि दूसरे स्थान पर विन्सेंट केमर 13.5 अंक तो माइकल एडम्स 12.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है । हरिकृष्णा रैपिड मे दूसरे ,ब्लीट्ज़ में पांचवें और 960 में पहले स्थान पर थे और अगर ओवरऑल रैंकिंग की बात करे तो वह दूसरे स्थान पर चल रहे है और अगर अंतिम राउंड में हरि स्पेन के डेविड अंटोन को मात दे दे तो इसमें भी पहले स्थान पर आ सकते है । पढे यह लेख 

बेल क्लासिक 2020 : हरिकृष्णा पहुंचे शीर्ष पर

28/07/2020 -

पिछले पाँच माह में पहली बार हो रहे असल क्लासिकल मुक़ाबले भारत के पेंटाला हरिकृष्णा को खूब भा रहे है । स्विट्जरलैंड के बेल इंटरनेशनल चैस फेस्टिवल में 960 शतरंज और  रैपिड शतरंज के बाद क्लासिकल में भी उन्हे अच्छे परिणाम मिल रहे है । कोविड 19 के चलते सुरक्षा इंतज़ामों के बीच इन मुकाबलों नें सभी का ध्यान खीचा है । क्लासिकल शतरंज में कुल 7 में से 5 राउंड खेले जा चुके है और अब तक हरिकृष्णा 3 ड्रॉ और 2 जीत के साथ ( जीत पर 4 और ड्रॉ पर 1.5 अंक ) 12.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है । चौंथे राउंड में जर्मनी के विन्सेंट केमर को पराजित करने के बाद हरिकृष्णा नें  पांचवे राउंड में पोलैंड के सबसे आगे चल रहे वोज़्टस्जेक राड़ास्लाव को मात देते हुए एकल बढ़त कायम कर ली है । इस जीत से हरिकृष्णा लाइव रेटिंग में विदित के ठीक पीछे 2724 अंको के साथ 24 वें स्थान पर पहुँच गए है । पढे यह लेख 

आखिरकार आनंद की वापसी ! गेलफंड को हराया !

27/07/2020 -

मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग मे भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन के खेलने का उनके सभी प्रसंशक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे पर जब से लिजेंड्स ऑफ चैस टूर्नामेंट शुरू हुआ है विश्वनाथन आनंद अच्छा खेलने के बाद किसी भी राउंड मे जीत नहीं पाये थे और लगातार छह राउंड मे हार का एक अनचाहा सा रिकॉर्ड बन गया था पर अब आनंद वापस लौटे है एक शानदार जीत के साथ ।वैसे यह तो होना ही था और हर कोई जो उन्हे जानता है वह यह भी जानता है की आनंद कभी हार नहीं मानते और वापसी करना अच्छे से जानते है ! सातवे राउंड मे उन्होने बोरिस गेलफंड को 2.5-0.5 से मात देते हुए प्रतियोगिता मे आखिरकार पहला राउंड अपने नाम किया और बड़ी बात यह रही की उन्हे चौंथे राउंड की जरूरत ही नहीं पड़ी । आने वाले दो दिनो में अब आनंद के सामने चीन के डिंग लीरेन और उक्रेन के वैसली इवांचुक होंगे । पढे यह लेख

लिजेंड्स ऑफ चेस : ऑनलाइन शतरंज में उलझे आनंद

26/07/2020 -

विश्वनाथन आनंद नें जब खेलना शुरू किया और जब तक विश्व जूनियर चैम्पियन भी बन गए तब तक ना तो कंप्यूटर का शतरंज की तैयारी में कोई योगदान था और ना ही इसके भविष्य को लेकर कोई खास समझ दुनिया में विकसित हुई थी । समय बदला तो कंप्यूटर नें शतरंज की तैयारी में सबसे मजबूत स्थान बना लिया साथ ही दो दशक पूर्व इंटरनेट के आगमन के बाद पिछले एक दशक में ऑनलाइन शतरंज नें अपना एक साथ बनाना शुरू कर पर दिया फिर भी शतरंज का खेल और टूर्नामेंट  अपने क्लासिकल अंदाज में आगे बढ़ते रहे । पर अचानक कोविड के बाद आई परिस्थिति नें इसे महत्वपूर्ण बना दिया । विश्वनाथन आनंद ने वैसे तो नेशंस कप में ऑनलाइन खेलते हुए बेहतर खेल दिखाया पर लिजेंडस ऑफ चैस टूर्नामेंट में आनंद इसके फॉर्मेट में फिट बैठते नजर नहीं आ रहे और खासतौर पर इसके टाईब्रेक मुक़ाबले में उनका तालमेल नजर नहीं आ रहा । 5 बार के विश्व चैम्पियन और वापसी में माहिर आनंद इस नई चुनौती से कैसे निपटेंगे ? पढे लेख 

बेल क्लासिक 2020 : हरिकृष्णा सयुंक्त बढ़त पर पहुंचे

25/07/2020 -

दुनिया के अधिकतर हिस्से मे कोविड के चलते ऑन बोर्ड टूर्नामेंट को देखने के लिए सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे है  पर स्विट्जरलैंड के बेल मे यह इंतजार खत्म हो चुका है और  बेल इंटरनेशनल फेस्टिवल के आयोजन नें भविष्य के टूर्नामेंट के लिए एक मानक बनाने का काम किया है । खैर बात इस टूर्नामेंट मे खेल रहे भारतीय ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा की जिन्होने 960 मे विजेता और रैपिड मे उपविजेता के स्थान हासिल करने के बाद अब क्लासिकल मे भी सयुंक्त पहला  स्थान हासिल कर लिया है हालांकि अभी 5 राउंड और होने बाकी है । हरिकृष्णा नें चौंथे राउंड मे जर्मन युवा प्रतिभा विन्सेंट केमर पर जोरदार जीत दर्ज की । पढे यह लेख 

फीडे - सयुंक्त राष्ट्र संघ बैठक - आनंद ने लिया भाग

24/07/2020 -

20 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र और विश्व शतरंज संघ के बीच एक ऑनलाइन  बैठक आयोजित की गई। शीर्ष शतरंज हस्तियों और यू.एन के प्रतिनिधियों ने सहयोग को मजबूत करने के लिए और शतरंज का इस विश्व स्तर पर सदुपयोग  के लिए विचारों का आदान प्रदान किया । बैठक मे भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें भी अपने विचार रखे और शतरंज के महान इतिहास को रेखांकित किया जबकि उनके अलावा विश्व शतरंज संघ के अध्यक्ष अरकादी द्वारकोविच ,पूर्व विश्व चैम्पियन ब्लादिमीर क्रामनिक ,पूर्व विश्व महिला चैम्पियन हाउ ईफ़ान और लेवान आरोनियन नें भी भाग लिया । 

लिजेंड्स ऑफ चैस - कार्लसन को खूब छकाया फिर भी हारे आनंद

23/07/2020 -

लिजेंड्स ऑफ चैस के दूसरे दिन भी विश्वनाथन आनंद के लिए परिणाम अच्छे नहीं आए । पहले दिन पीटर स्वीडलर से वह जीती बाजी हार गए थे तो कार्लसन के खिलाफ भी आनंद अच्छी लय मे नजर आए और उन्होने  मेगनस कार्लसन को अंत समय तक मुश्किल मे डाले रखा । दोनों के बीच पहले तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहे और सबकी नजरे अंतिम मुक़ाबले मे लगी थी । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे आनंद नें एक अच्छी स्थिति हासिल कर ली थी पर 24वीं चाल मे उनसे गलती हुई और उसके बाद कार्लसन नें अपनी स्थिति मजबूत कर ली । अंत मे कार्लसन 2.5-1.5 से जीतने मे कामयाब रहे । दो दिन के बाद अच्छा खेल दिखाने के बावजूद आनंद के हिस्से अभी एक भी अंक नही आया है उम्मीद है आज जब वह पूर्व विश्व चैम्पियन ब्लादिमीर क्रामनिक से खेलेंगे तब यह मुक़ाबला देखने लायक होगा । पढे यह लेख 

लिजेंड्स ऑफ चैस : स्वीडलर से जीती बाजी हारे आनंद

22/07/2020 -

मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग फाइनल के ठीक पहले का आखिरी टूर्नामेंट लिजेंड्स ऑफ चैस शुरू हो चुका है और इस बार सभी भारतीय खिलाड़ियों और दर्शको की रुचि इसमें बहुत ज्यादा है और हो भी क्यूँ ना क्यूंकी 5 बार के विश्व चैम्पियन और भारत के महानतम शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद जो इसमें भाग ले रहे है । छह सीनियर महान खिलाड़ी और 4 वर्तमान दिग्गज खिलाड़ियों के बीच हो रहे इस मुक़ाबले मे पहले दिन बोरिस गेलफंड ,मेगनस कार्लसन और पीटर स्वीडलर बिना टाईब्रेक खेले  विजेता बनकर सामने आए । पीटर स्वीडलर बहुत भाग्यशाली रहे क्यूंकी वह आनंद के खिलाफ अपनी फाइनल बाजी लगभग हार चुके थे जब आनंद नें एक भारी भूल कर दी । नेपोंनियची और पीत्र्लेकों टाईब्रेक के जरिये पहले दिन जीतने मे सफल रहे । पढे यह लेख 

बेल रैपिड 2020 - हरिकृष्णा बने उपविजेता

21/07/2020 -

स्विट्जरलैंड मे चल रहे वर्तमान के एकमात्र ऑन बोर्ड सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें अपनी अच्छी शुरुआत को बरकरार रखते हुए पहले तो 960 का खिताब अपने नाम किया और अब रैपिड मे वह उपविजेता के स्थान पर रहे । 960 की तरह रैपिड मे भी उन्होने अपराजित रहते हुए टूर्नामेंट पूरा किया । 7 राउंड मे कुल 3 जीत और 4 ड्रॉ के साथ उन्होने 5 अंको के साथ टाईब्रेक मे दूसरा स्थान हासिल किया । प्रतियोगिता मे अभी क्लासिकल और ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले भी खेले जाने है और चारों टूर्नामेंट को मिलाकर बेल फेस्टिवल का एक सम्पूर्ण विजेता निकाला जाएगा । पढे यह लेख 

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में बालिका शतंरज खिलाड़ियों का परचम

20/07/2020 -

भारतीय शतरंज जगत की चार बालिका खिलाड़ियों ने शतरंज की बिसात पर धूम मचाते हुए अपने पढ़ाई के रणक्षेण भी अपना परचम लहराया है। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में इन चारों धुरधंर बालिक खिलाड़ियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित कर शतरंज प्रेमियों को गौरवान्वित किया है। 2 महिला ग्रांड मास्टर नार्म हासिल कर चुकी महिला इंटरनेशनल मास्टर दिल्ली की वंतिका अग्रवाल ने 95 प्रतिशत अंक, उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की संस्कृति गोयल ने 94.8 प्रतिशत अंक,जम्मू कश्मीर की मीनल गुप्ता ने 97 प्रतिशत अंक और नागपुर की चेस क्वीन मृदुल देहांकर 93.80 प्रतिशत अंक हासिल कर अपना डंका बजा दिया है। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

भारत के हरिकृष्णा नें जीता बेल ऑन बोर्ड 960 टूर्नामेंट

19/07/2020 -

दुनिया भर मे कोविड की महामारी नें हर तरह की गतिविधियों को रोक रखा है पर फुटबाल और क्रिकेट के बाद अब शतरंज के भी ऑन बोर्ड मुक़ाबले शुरू हो गए है और इसी तरह के ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट को जीतने वाले भारत के पेंटाला हरिकृष्णा पहले खिलाड़ी बन गए है । स्विट्जरलैंड में शनिवार 18 जुलाई से शुरू हुए 53 वें बेल शतरंज महोत्सव मे शतरंज 960 का खिताब हरीकृष्णा नें अपने नाम किया ,उन्होने 7 राउंड मे 5.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया । इस शतरंज महोत्सव मे अभी रैपिड और क्लासिकल और ब्लिट्ज़ मुक़ाबले भी खेले जाएँगे । और अंत में सभी को मिलाकर एक विजेता भी घोषित किया जाएगा ।

CHESSATHON : 20 जुलाई को होगा शतरंज का उत्सव

18/07/2020 -

20 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस है और इसी दिन विश्व शतरंज संघ अपनी स्थापना के  96 वर्ष पूरे करने जा रहा है । दुनिया भर इस दिन कई कार्यक्रम होने जा रहे है और इस बार तो इसे सयुंक्त राज्य संघ नें भी खास मान्यता दी है । खैर इस दिन चेसबेस इंडिया हिन्दी आपके लिए लेकर आ रहा है खास कार्यक्रम "चेसाथान "जिसमें भारतीय शतरंज दुनिया के जाने माने खिलाड़ी ,आयोजक ,निर्णायक  होंगे हमारे साथ और हम करेंगे उनके साथ शतरंज को आगे ले जाने का एक खास प्रयास ! तो जुड़े इस प्रयास मे हमारे साथ जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से और देखे इस खास कार्यक्रम को । कार्यक्रम मे ग्रांड मास्टर सूर्या गांगुली ,प्रवीण थिप्से ,दिबयेन्दु बरुआ ,स्वप्निल धोपाड़े ,महिला ग्रांड मास्टर सौम्या स्वामीनाथन और निशा मोहता ,इंटरनेशनल अनूप देशमुख ,नूबैर शाह और सागर शाह , फीडे तकनीकी समिति के चेयरमैन भारत सिंह साथ होंगे साथ ही होंगे भारत के सबसे अनुभवी निर्णायकों मे से एक धर्मेंद्र कुमार और गोपाकुमार !आप अपने सवाल भी हमसे पूछ सकते है आपको अपने सवाल हमें ईमेल करने होंगे और जानकारी के लिए पढे यह लेख !

हम्पी नें हाउ ईफ़ान को दी मात ! फीडे महिला स्पीड ग्रां प्री के फाइनल में बनाई जगह

17/07/2020 -

भारत की शीर्ष ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी नें शानदार प्रदर्शन करते हुए फीडे महिला स्पीड शतरंज की आखिरी ग्रां प्री के फाइनल में जगह बना ली है बड़ी बात यह है की उन्होने सेमी फाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंदी चीन की विश्व नंबर 1 ग्रांड मास्टर हाउ ईफ़ान को 6-5 के स्कोर से मात देते हुए फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है । जैसा की पिछले लेख में ही हमने लिखा था की वैसे तो हम्पी ऑनलाइन शतरंज के लिए सहज नहीं है फिर भी अब वह धीरे धीरे बेहतर होती जा रही है और यह लगातार तीसरा मुक़ाबला रहा जहां हम्पी नें मात्र एक अंक के अंतर से मुक़ाबला अपने नाम किया । आपको याद दिला दे की दो बार विश्व चैंपियनशिप के खिताब में हाउ ईफ़ान की वजह से उन्हे उपविजेता से संतोष करना पड़ा  था । खैर हम्पी की इस जीत से उम्मीद बंधी है की वह अब खिताब भी भारत के लिए जीत सकती है !। 

फीडे महिला स्पीड ग्रां प्री : हम्पी पहुंची सेमी फाइनल

17/07/2020 -

फीडे महिला स्पीड शतरंज ग्रां प्री के अंतिम पड़ाव मे आखिरकार भारत की कोनेरु हम्पी नें शानदार और रोमांचक शतरंज खेलते हुए सेमी फाइनल मे जगह बना ली है । कोनेरु हम्पी कभी भी ऑनलाइन शतरंज मे ज्यादा जुड़ी नहीं रही है और यह उनके लिए सामान्य फॉर्मेट नहीं है पर फिर भी वह अब इसमें लय पकड़ रही  है । कल रात खेले गए क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे उन्होने दूसरी ग्रां प्री विजेता और अब तक सबसे आगे चल रही रूस की गुनिना वालेंटीना को मात देते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया । अगले राउंड मे उनके सामने होंगी उनकी बेहद खास प्रतिद्वंदी चीन की विश्व नंबर 1 हाउ ईफ़ान जो की खुद लंबे समय बाद वापसी कर रही है । खैर एक बुरी खबर यह रही की हरिका द्रोणावल्ली रूस की कोस्टेनियुक से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है । पढे यह लेख  

Contact Us