कार्लसन - नेपोंनियची चेसएबल मास्टर्स के सेमीफाइनल में
28/06/2020 -चेसएबल मास्टर्स की तस्वीर अब धीरे धीरे साफ होती जा रही है और विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन एक बार फिर करूआना के खिलाफ जोरदार जीत के दम पर सेमीफाइनल में पहुँच गए है । लगातार दूसरे दिन करूआना उनके सामने एक भी जीत हासिल नहीं कर सके और मात्र तीन मैच में ही उन्होने स्कोर अपने पक्ष में कर लिया और चौंथे रैपिड मुक़ाबले की जरूरत ही नहीं पड़ी । दूसरी ओर कार्लसन के ही नक्शे कदम पर चलते हुए रूस के इयान नेपोंनियची नें हमवतन अर्टेमिव को दो दिन में एक भी मुक़ाबला नहीं जीतने दिया और छह मुकाबलों में उनके हाथ सिर्फ दो ड्रॉ ही आए , अब जब कार्लसन और नेपोंनियची सेमी फ़ाइनल में पहुँच गए है देखना है कौन उनके प्रतिद्वंदी होंगे । पढे यह लेख

