बेल क्लासिक 2020 : हरिकृष्णा खिताब के करीब
29/07/2020 -स्विट्जरलैंड के बेल मे चल रहे बेल क्लासिक शतरंज में भारत के पेंटाला हरिकृष्णा फ्रांस के एडौयर्ड रोमाइन को मात देते हुए खिताब जीतने के बेहद करीब पहुँच चुके है । इस जीत से हरिकृष्णा एक बार फिर विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए है और विश्व रैंकिंग में भी 22 वे स्थान पर पहुँच गए है । हरिकृष्णा नें इससे पहले लगातार दो राउंड में जर्मनी के विन्सेंट केमर और पोलैंड के वोज्टस्जेक राड़ास्लाव को मात देते हुए बढ़त कायम की थी । प्रतियोगिता में जीतने पर 4 अंक तो ड्रॉ पर 1.5 अंक दिये जा रहे है और इसी कारण 3 जीत और 3 ड्रॉ के साथ हरिकृष्णा इस समय 16.5 अंको पर पहुँच गए है जबकि दूसरे स्थान पर विन्सेंट केमर 13.5 अंक तो माइकल एडम्स 12.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है । हरिकृष्णा रैपिड मे दूसरे ,ब्लीट्ज़ में पांचवें और 960 में पहले स्थान पर थे और अगर ओवरऑल रैंकिंग की बात करे तो वह दूसरे स्थान पर चल रहे है और अगर अंतिम राउंड में हरि स्पेन के डेविड अंटोन को मात दे दे तो इसमें भी पहले स्थान पर आ सकते है । पढे यह लेख

