नववर्ष में शशिकिरण बने रिल्टन कप 2021 के विजेता
भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों मे से एक भारतीय शतरंज की दीवार कहे जाने वाले ग्रांड मास्टर कृष्णन शशिकिरण नें गत दिवस रिल्टन कप ऑनलाइन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट को जीत लिया है और यह इस दशक और 2021 मे किसी भी भारतीय खिलाड़ी का पहला अंतर्राष्ट्रीय खिताब है । कृष्णन शशिकिरण नें इस प्रतियोगिता के फाइनल मुक़ाबले मे उन्होने रूस के ग्रांड मास्टर अलेक्ज़ेंडर शिमानोव को 2-0 से पराजित करते हुए यह खिताब हासिल किया । स्टाकहोम शतरंज संघ के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 16 ग्रांड मास्टरों के नॉक आउट आधार पर किए गए टूर्नामेंट में 4 पड़ाव को पार करते हुए उन्होने यह टूर्नामेंट अपने नाम किया । पढे यह लेख
कृष्णन शशिकिरण ने जीता रिल्टन कप का खिताब
Won the @RiltonCup Winners Cup online event (2020-21) A big thank you! to the organizers Stockholm Chess Federation and Rilton Committee for providing the opportunity to play.
— Sasikiran (@GMSasikiran) January 2, 2021
सबसे पहले खुद कृष्णन शशिकिरण नें इस खबर की जानकारी सबसे साझा की
प्रतियोगिता के सभी परिणाम
सबसे पहले उन्होने उक्रेन के मिखाइल गुरेविच को 3-2 से पराजित करते हुए क्वाटर फाइनल में जगह बनाई
इसके बाद क्वाटर फाइनल में उन्होने रूस के यूरी याकोविच को 3-2 से पराजित किया
सेमी फाइनल में शशि नें स्वीडन के ग्रांड मास्टर राल्फ अकेस्सोन को 1.5-0.5 से मात देते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली
फाइनल मुक़ाबले में रूस के अलेक्ज़ेंडर शिमानोव के सामने उनका सबसे बेहतरीन खेल उभर कर सामने आया और उन्होने अबकी बार 2-0 से शानदार अंदाज से फाइनल अपने नाम किया
देखे उनके सभी मुक़ाबले ( याद रखे g3god शशि की आईडी है )