टाटा स्टील मास्टर्स R11 : अनीश गिरि खिताब की ओर
30/01/2021 -टाटा स्टील मास्टर्स ऑन द बोर्ड क्लासिकल शतरंज मे अब सिर्फ दो अंतिम निर्णायक राउंड बाकी रह गए है और ऐसे मे मेजबान देश के शीर्ष खिलाड़ी अनीश गिरि फिलहाल इतिहास रचने और अपने खेल जीवन के सबसे बड़े खिताब की और आगे बढ़ रहे है । 11वे राउंड मे उन्होने विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को काले मोहरो से आसानी से ड्रॉ पर रोकते हुए 7.5 अंको के साथ अपनी एकल बढ़त कायम रखी है। हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर लगातार 11 वे दिन मैच का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख

