जूलियस बेर टूर - निहाल, प्रग्गा ,गुकेश और लियॉन खेलेंगे , जूडिथ और क्रामनिक की टीम में होगा मुक़ाबला
विश्व शतरंज के कई महान खिलाड़ी हुए , उनमें से कई नें हमेशा अपने खेल पर ध्यान रखा और खेल से सन्यास लेते ही खेल से दूर हो गए पर कई ऐसे भी हुए जिन्होने खुद के खेल छोड़ने के बाद शतरंज खेल और इसके युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के प्रयास किए । 14 वे विश्व चैम्पियन ब्लादिमीर क्रामनिक और महिला शतरंज इतिहास की महानतम खिलाड़ी जूडिथ पोल्गर और मेगनस ग्रुप नें मिलकर कुछ ऐसा करने की ठानी है जो इससे पहले कभी नहीं हुआ । दुनिया के 20 चोटी के युवा जूनियर खिलाड़ी टीम क्रामनिक और टीम पोल्गर के लिए जूलियस बेर चेलेंजर के लिए खेलते नजर आएंगे । इस टीम के चयन मे बालक और बालिका खिलाड़ियों को बराबर महत्व देते हुए एक खास संदेश दिया गया है । भारत से निहाल सरीन , आर प्रग्गानंधा , डी गुकेश और लियॉन मेन्दोंसा को इसके लिए चयनित किया गया है । जबकि टीम को कोच करने के लिए भी कई बड़े नाम सामने आए है । कब से होगा यह मुक़ाबला कौन कौन से और खिलाड़ी आएंगे नजर पढे यह लेख
जूलियस बार चेलेंजर्स चैस टूर - निहाल , प्रगगा , गुकेश , लियॉन आएंगे नजर
मेगनस कार्लसन टूर और मेल्टवाटर शतरंज टूर नें वैसे तो दुनिया के चोटी के खिलाड़ियों को एक साथ लाकर इस कोविड काल में शतरंज को खूब आगे बढ़ाया है और ऑनलाइन शतरंज को खेल का एक मजबूत हिस्सा बना दिया है पर अब मेगनस ग्रुप नें दुनिया के अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को एक मंच और मौका देने का प्रयास किया है और इस बार उनके इस प्रयास में दुनिया के बेहतरीन 20 युवा खिलाड़ी दो पूर्व विश्व चैम्पियन ब्लादीमीर क्रामनिक और जूडिथ पोलगर के की टीम से खेलते नजर आएंगे साथ ही दुनिया के कई शीर्ष खिलाड़ियों को कोच के तौर पर इसमें शामिल किया गया है ।
टीम पोलगर और टीम क्रामनिक की यह टीम सबसे पहले 8 से 11 अप्रैल के बीच 19 राउंड रॉबिन मुक़ाबले के रैपिड टूर्नामेंट से टूर की शुरुआत करेगी
जूडिथ पोलगर की टीम मे यूएस के लियांग आवोण्डर ,रूस की पोलिना शुवालोवा और मुरजिन वोलोदर ,जर्मनी के विन्सेंट केमर ,भारत के डी गुकेश और निहाल सरीन ,कजाकिस्तान की अब्दुमालिक ज़्हंसाया ,ईरान की सारा खादेम ,चीन की हु जिनर और अजरबैजान की गुनय मम्मादजादा शामिल है
जबकि ब्लादिमीर क्रामनिक की टीम मे उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव , भारत के आर प्रग्गानंधा और लियॉन मेन्दोंसा ,चीन की ली टिंगजे ,बेलारूस की ओलगा बड़ेलका ,कजाखिस्तान की दिनारा सदुकास्सुवा ,बुल्गारिया की नुर्गयुल सलिमोवा ,यूएस की यीप करीस्सा और यो क्रिस्टोफर ,डेन्मार्क के जोनस बजेरे शामिल है ।
पूर्व महिला विश्व चैम्पियन हाउ ईफ़ान टीम क्रामनिक के लिए ट्रेनर के तौर पर नजर आएंगी
तो दिग्गज बोरिस गेलफंद भी टीम क्रामनिक को तेज धार देंगे
टीम क्रामनिक की तीसरी कोच दिग्गज महिला खिलाड़ी अन्ना मुजयचूक होंगी
वही टीम पोलगर को मौजूदा विश्व महिला चैम्पियन जु वेंजून का साथ मिलेगा
उनके साथ होंगे विश्वनाथन आनंद के ट्रेनर रहे भारत के सूर्या शेखर गांगुली
प्रसिद्ध ट्रेनर आर्थर कॉगन भी टीम पोलगर का हिस्सा होंगे
टूर के चार टूर्नामेंट को जूडिथ पोलगर ,बोरिस गेलफंड ,हाऊ ईफ़ान और क्रामनिक के नाम पर रखा गया है जो अप्रैल, जून ,जुलाई और अगस्त मे आयोजित होगा जबकि फाइनल होगा उसके आने वाले माह मे,बड़ी बात यह की हर बार के विजेता खिलाड़ी को सीधे मेल्टवाटर टूर मे खेलने का मौका मिलेगा