फीडे कैंडीडेट : अप्रैल मे मिलेगा कार्लसन को प्रतिद्वंदी
16/02/2021 -विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा ? कौन उनसे मुक़ाबला खेलेगा ? क्या कोई और विश्व चैम्पियन बनेगा ऐसा ना जाने कितने सवाल शतरंज प्रेमी या शतरंज के जानकार और इसमें रुचि रखने वाले हर रोज पुछते है और जबाब देना संभव नहीं होता पर अब विश्व शतरंज संघ नें इस पर से पर्दा हटाते हुए अब पिछले वर्ष मार्च मे आधे मे रुक गयी फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट को इस वर्ष 2021 अप्रैल मे कराने की घोषणा कर दी है । तो इसके साथ ही यह तय हो गया है की जल्द ही मेगनस कार्लसन को उनका प्रतिद्वंदी मिल जाएगा । पढे यह लेख

