शतरंज का विम्बलडन :टाटा स्टील 2021: 3 दिन बाकी
12/01/2021 -लंबे समय बाद एक बार फिर हम सबको एक बड़े ऑन द बोर्ड मुक़ाबले देखने मिलने जा रहे है जी हाँ शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के लिए अब बस तीन दिन का इंतजार बाकी है । दुनिया भर मे खासतौर पर यूरोप मे कोविड की वापसी नें एक बार फिर कई बड़े आयोजनो को मुश्किलों मे डाल दिया है पर फिर भी टाटा स्टील मास्टर्स 2021 का आयोजन सभी सुरक्षा मानको को पूरा करते हुए 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा । भारत के पेंटाला हरिकृष्णा इसका हिस्सा होंगे और इस बार आनंद की कमी को पूरा करने की कोशिश करेंगे । दुनिया के चोटी के दिग्गज खिलाड़ियों मे एक बार फिर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन खिताब के दावेदार होंगे तो मेजबान देश के अनीश गिरि पर भी सबकी निगाहे रहेंगी । फिलहाल तो तैयारियां जोरों पर है । पढे यह लेख

