
जू वेंजून फिर से बनी विश्व चैम्पियन
22/07/2023 -विश्व महिला शतरंज का ताज एक बार फिर चीन की जू वेंजून नें अपने नाम कर लिया है और इसके साथ ही वह लगातार चौंथी बार विश्व विजेता बन गयी है । वेंजून नें आज खेला गया अंतिम 12वां क्लासिकल मुक़ाबला अपने नाम करते हुए 6.5-5.5 के अंतर से विश्व खिताब अपने नाम कर लिया , वेंजून नें अपनी जीत के बाद अपने कोच वे यी और पेंटाला हरीकृष्णा को खास धन्यवाद दिया । वेंजून की यह जीत इसीलिए भी खास मानी जाएगी क्यूंकी इस बार लेई टिंगजे को उनके खिलाफ ना सिर्फ बेहद मजबूत प्रतिद्वंदी माना जा रहा था बल्कि वह मैच के पहले हिस्से में 3.5-2.5 से पीछे चल रही थी और अंतिम छह राउंड में 2 जीत दर्ज कर खिताब जीतने में सफल रही । पढे यह लेख