एशियन पैरा गेम्स में शतरंज नें बढ़ाया मान,2 स्वर्ण समेत जीते 8 पदक
अगर आपके पास हिम्मत हो, हौसला हो और खेल से आपको प्यार हो तो आपकी मेहनत रंग लाती है , चीन में चल रहे एशियन पैरा गेम्स में भारत की शतरंज टीम नें कुछ ऐसा ही कर दिखाया है टीम नें अपने शानदार प्रदर्शन से देश को 2 स्वर्ण , 1 रजत और पाँच कांस्य कुल मिलाकर आठ पदक दिलाये है । भारतीय टीम के लिए B1 पुरुष रैपिड श्रेणी सबसे ज्यादा सफलता लेकर आई और इस वर्ग में दर्पन इनानी नें व्यक्तिगत रैपिड वर्ग में स्वर्ण पदक जीता तो , सौन्दर्य प्रधान और अश्विन माकवाना नें रजत और कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया और इनके इसी शानदार खेल के चलते टीम को भी स्वर्ण पदक मिला , इसके अलावा भारत के किशन गांगुली और महिला वर्ग में हिमांशी राठी नें कांस्य पदक हासिल करते हुए देश को कुल 5 व्यक्तिगत पदक दिला दिये । पढे यह लेख
पैरा एशियन गेम्स : शतरंज में भारत नें रचा इतिहास , 2 स्वर्ण समेत कुल 8 पदक जीते
पैरा एशियन गेम्स भारतीय शतरंज टीम नें देश को एक साथ कई पदक देकर गौरान्वित किया है , शतरंज मे भारत नें पुरुष और महिला टीम और व्यक्तिगत वर्ग में 2 स्वर्ण , एक रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर कुल मिलाकर 8 पदक हासिल किए है ।
B1 व्यक्तिगत रैपिड केटेगरी में भारत नें बेहतरीन खेल दिखाते हुए तीनों पदक अपने नाम किए । दर्पण इनानी नें शानदार खेल दिखाते हुए 7 राउंड में 5 जीत और 2 ड्रॉ खेलते हुए 6 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता तो 5.5 अंक बनाकर भारत के सौन्दर्य प्रधान और 5 अंक बनाकर भारत के अश्विन माकवाना कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे ।
Congratulations to Darpan Inani for a stellar performance in Men's Chess B1 Category (Individual) at the Asian Para Games.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2023
His unwavering strength and determination have not only earned him the Gold Medal but also showcased India's exceptional talent on the global stage. pic.twitter.com/kHno1sIEqE
इन तीनों के ही शानदार प्रदर्शन के चलते टीम नें इसी वर्ग का स्वर्ण पदक भी हासिल कर लिया टीम श्रेणी में ईरान नें रजत तो इन्डोनेशिया नें कांस्य पदक हासिल किया ।
पुरुषो की व्यक्तिगत रैपिड बी2बी3 श्रेणी में किशन गांगुली नें 7 राउंड में 5 अंक बनाकर कांस्य पदक हासिल किया और
इसी वर्ग मे भारत के आर्यन जोशी और सोमेन्दर बीएल के साथ मिलकर तीनों खिलाड़ियों नें
भारत के लिए टीम श्रेणी का कांस्य पदक हासिल किया । इस वर्ग मे फिलीपींस नें स्वर्ण और इन्डोनेशिया नें रजत पदक हासिल किया ।
महिलाओं के व्यक्तिगत बी 1 क्लासिकल श्रेणी में हिमांशी राठी नें 5 अंक बनाकर कांस्य पदक हासिल किया
जबकि महिला रैपिड बी1 श्रेणी में महिला टीम नें हिमांशी 4.5 अंक , वृथी जैन 3 अंक और संस्कृति विलास 3 अंक नें मिलकर टीम का कांस्य पदक दिलाया । इस वर्ग में ईरान नें स्वर्ण और इन्डोनेशिया नें रजत पदक हासिल किया ।
Heartiest congratulations to Himanshi Rathi, Sanskruti More and Vruthi Jain for clinching the Bronze Medal in Women's Chess B1 Category Team at the Asian Para Games.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2023
Their skill, determination and relentless spirit have made the nation proud. pic.twitter.com/yZVtu6MLv2
पैरा एशियन गेम्स में भारतीय टीम के इस प्रदर्शन पर चेसबेस इंडिया परिवार भी सभी खिलाड़ियों और टीम को हार्दिक बधाई देता है