क़तर मास्टर्स : याक़ूबबोएव बने विजेता, अर्जुन की दुखदाई हार
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट मेँ से एक क़तर मास्टर्स 2023 के अंतिम राउंड में काफी उतार चढ़ाव के बीच उज़्बेक्सितान के खिलाड़ी भारत पर भारी पड़े और उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक याक़ूबबोएव विजेता बन गए । अंतिम राउंड के पहले सबसे आगे चल रहे भारत के अर्जुन एरिगासी उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ एक लगभग ड्रॉ बाजी में भारी भूल करते हुए अंतिम समय में अपना हाथी गवां बैठे और मैच और ट्रॉफी दोनों से हाथ धो बैठे, इस जीत से अब्दुसाटोरोव 7 अंक पर पहुँच गए वहीं एक अन्य मुक़ाबले में याक़ूबबोएव नें भारत के मुरली कार्तिकेयन को मात देते हुए 7 अंक बना लिए और इसके बाद अब्दुसत्तारोव और याक़ूबबोएव के बीच हुए टाईब्रेक में दोनों क्रमशः दूसरे और पहले स्थान पर रहे । भारत के एसएल नारायनन नें अपने टूर्नामेंट का अच्छा अंत करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया । पढे यह लेख
क़तर मास्टर्स शतरंज – उज्बेकिस्तान के याक़ूबबोएव बने विजेता , भारत के नारायनन को तीसरा स्थान
क़तर मास्टर्स 2023 के अंतिम राउंड में काफी उतार चढ़ाव के बीच उज़्बेक्सितान के खिलाड़ी भारत पर भारी पड़े और उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक याक़ूबबोएव विजेता बन गए ।
अंतिम राउंड के पहले सबसे आगे चल रहे भारत के अर्जुन एरिगासी उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ एक लगभग ड्रॉ बाजी में भारी भूल करते हुए अंतिम समय में अपना हाथी गवां बैठे
और मैच और ट्रॉफी दोनों से हाथ धो बैठे, इस जीत से अब्दुसाटोरोव 7 अंक पर पहुँच गए
वहीं एक अन्य मुक़ाबले में याक़ूबबोएव नें भारत के मुरली कार्तिकेयन को मात देते हुए 7 अंक बना लिए और इसके बाद अब्दुसत्तारोव और याक़ूबबोएव के बीच हुए टाईब्रेक में दोनों क्रमशः दूसरे और पहले स्थान पर रहे ।
भारत के एसएल नारायनन नें अंतिम राउंड में दिग्गज यूएसए के हिकारु नाकामुरा से ड्रॉ खेला और 6.5 अंको पर सबसे बेहतर टाईब्रेक के साथ तीसरे स्थान पर रहे । अन्य खिलाड़ियों में 6.5 अंको पर उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव , यूएसए के हिकारु नाकामुरा , भारत के अर्जुन एरिगासी , ईरान के परहम मघसूदलू और भारत के डी गुकेश क्रमशः चौंथे से आठवे स्थान पर रहे , 6 अंक बनाकर रूस के डेविड परवयन नौवे तो भारत के कार्तिकेयन दसवें स्थान पर रहे ।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन ओपन टूर्नामेंट में अपना सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए 16वे स्थान पर रहे ।
महिला खिलाड़ियों में भारत की आर वैशाली 5 अंक बनाकर अपना आखिरी ग्रांड मास्टर नार्म लेने में सफल रही साथ ही सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी बनी , भारत की दिव्या देशमुख महिलाओं मे दूसरे तो कज़ाकिस्तान की अलूया नूरमनोवा तीसरे स्थान पर रही ।
देखे सभी मुक़ाबले
Final Ranking after 9 Rounds