chessbase india logo

निहाल को हराकर प्रज्ञानन्दा नें जीता सीएचई चैस फेस्टिवल

by Niklesh Jain - 22/11/2023

भारत के होनहार और भविष्य की बड़ी उम्मीद आर प्रज्ञानन्दा और निहाल सरीन के बीच पहली बार एक वन टू वन मैच खेला गया । दरअसल केरल सरकार के द्वारा आयोजित सीएचई इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल के आखिरी दिन इन दोनों खिलाड़ियों के बीच ब्लिट्ज़ शतरंज के 10 मुक़ाबले खेले गए । मैच शुरू होने के पहले अधिकतर लोग फटाफट शतरंज के उस्ताद माने जाने वाले निहाल सरीन का पडला भारी मान कर चल रहे थे , लेकिन अपनी हाल की  विश्व कप सफलता से उत्साह से भरे हुए प्रज्ञानन्दा इस मुक़ाबले में एकतरफा जीत दर्ज करने में सफल रहे । प्रज्ञानन्दा नें इस मैच को 7.5-2.5 के बड़े अंतर से अपने नाम किया । आइये  देखे मुक़ाबले , पढे यह लेख , फोटो - शाहिद एहमद 

केरल इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल – प्रज्ञानन्दा नें निहाल को 7.5 -2.5 से हराया 

तिरुअनंतपुरम ,केरल राज्य सरकार द्वारा 17 से 20 नवंबर के दौरान इंटरनेशनल शतरंज फ़ेस्टिवल का समापन भारत के दो उभरते हुए शतरंज खिलाड़ियों प्रज्ञानन्दा और निहाल सरीन के बीच शतरंज के सबसे फटाफट फॉर्मेट ब्लिट्ज़ शतरंज के 10 मुकाबलों से हुआ है । 

मैच के पहले 2689 ब्लिट्ज रेटिंग वाले मेजबान केरल के निहाल सरीन , 2665 ब्लिट्ज रेटिंग वाले प्रज्ञानन्दा के सामने मुख्य दावेदार माने जा रहे थे पर प्रज्ञानन्दा नें पहला मुक़ाबला जीतकर ही अपने इरादे जता दिये , इसके बाद निहाल नें वापसी की और एक समय 5 मुक़ाबले होने के बाद स्कोर 3-2 से प्रज्ञानन्दा के पक्ष में था

पर इसके बाद प्रज्ञानन्दा नें बचे हुए 5 मुकाबलों में 4 जीत दर्ज की और एक मुक़ाबला बेनतीजा रहा और प्रज्ञानन्दा नें 7.5-2.5 के बड़े अंतर से यह वन टू वन मुक़ाबला जीत लिया । 

देखे सभी  मुक़ाबले 

 

 




Contact Us