टाटा स्टील 2024 : भारत से गुकेश , प्रज्ञानन्दा और विदित को फिर मिला मौका
साल के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट 86वें टाटा स्टील मास्टर्स 2024 के लिए खिलाड़ियों की घोषणा हो गयी है । एक समय वाई कान ज़ी के नाम से पहचान रखने वाले इस टूर्नामेंट को शतरंज का विम्बलडन माना जाता है और इस बार फिर से भारत के तीन खिलाड़ियों को इसमें प्रवेश दिया गया है । वर्तमान विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन प्रतियोगिता के टॉप सीड होंगे । भारत से डी गुकेश , आर प्रज्ञानन्दा और विदित गुजराती लगातार दूसरे साल मास्टर्स मे खेलते नजर आएंगे ।इस बार लंबे समय बाद टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार टूर्नामेंट जीतने वाले पूर्व विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन की कमी जरूर खलेगी । प्रतियोगिता में इस बार महिला खिलाड़ियों में विश्व चैम्पियन जु वेंजून इस कठिन टूर्नामेंट में खेलती नजर आएंगी । पढे यह लेखटाटा स्टील मास्टर्स 2024 – गुकेश , प्रज्ञानन्दा और विदित को मिला मौका
वाई कान ज़ी ,नीदरलैंड । भारत के शतरंज प्रेमियों के लिए वर्ष की शुरुआत से ही शानदार शतरंज के मुक़ाबले देखने को मिलने वाले है और टाटा स्टील मास्टर्स 2024 में तीन भारतीय खिलाड़ी विदित गुजराती , डी गुकेश और प्रज्ञानन्दा खेलते नजर आएंगे ।
विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन टॉप सीड होंगे
अन्य खिलाड़ियों में फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर दोमचेंकों ,
रूस के यान नेपोमनिशि ,
नीदरलैंड के अनीश गिरि ,
जॉर्डन वान फॉरेस्ट और मैक्स वरमेरदम ,
ईरान के परहम मघसूदलू ,
चीन के वे यी और
विश्व महिला चैम्पियन जु वेंजून
और उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक भाग लेंगे । 13 राउंड के क्लासिकल राउंड रॉबिन की यह प्रतियोगिता 12 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगी ।
BREAKING | 2024 #TataSteelChess Tournament full line-up announcement! ♟️
— Tata Steel Chess (@tatasteelchess) November 23, 2023
The world's top grandmasters and talents are expected to bring some exciting matches to Wijk aan Zee once again.
See you in January 💙 pic.twitter.com/k1ACjG8ik3