FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

विश्व चैंपियनशिप R 9 : कार्लसन खिताब से बस डेढ़ कदम दूर

by Niklesh Jain - 08/12/2021

लगातार पाँच ड्रॉ के साथ शुरू हुई फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप 9 राउंड के बाद एक ऐसे पड़ाव पर पहुँच गयी है जहां प्रतियोगिता के शुरू होने के पहले किसी नें भी सोचा नहीं होगा । विश्व चैम्पियन कार्लसन का सधा हुआ खेल तो सबकी उम्मीद के अनुसार ही है पर उनके चैलेंजर यान नेपोमिन्सी का इतिहास का सबसे लंबा मैच हारने के बाद लगभग समर्पण कर देना शतरंज के जानकारो के लिए भी चौंकाने वाला है । पिछले चार राउंड में तीन परिणाम ने विश्व चैंपियनशिप को उसके समापन के नजदीक ला दिया है और अगले पाँच राउंड में तीन भी राउंड हो पाएंगे ऐसा मुश्किल नजर आता है , मतलब अब कार्लसन अपने पांचवें विश्व खिताब से सिर्फ डेढ़ कदम दूर खड़े है । पढे यह लेख और देखे आज का सीधा लाइव विश्लेषण .... 



      विश्व शतरंज चैंपियनशिप  - मेगनस कार्लसन की लगातार तीसरी जीत 

फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें उनके चैलेंजर रूस के यान नेपोमिन्सी पर लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए अपने पांचवें विश्व खिताब की ओर कदम बढ़ा दिये है और ऐसा होने के बाद वह भी भारत के विश्वनाथन आनंद के पाँच विश्व खिताब की बराबरी कर लेंगे । 

मेगनस और नेपोमिन्सी के बीच नौवे राउंड के मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे नेपो नें इंग्लिश ओपेनिंग से खेल की शुरुआत की और जबाब में मेगनस नें एक बार फिर खेल की चौंथी चाल ओपनिंग से हटकर खेलते हुए नेपो को फिर से स्थिति का आकलन करने पर विवश कर दिया ।

खेल की 26वीं चाल में वजीर की अदला बदली के बाद ऐसा लगा की मानो खेल अब ड्रॉ हो सकता है तभी 28 चाल में अपना प्यादा बचाने के प्रयास में नेपो अपना ऊंट खो बैठे और 39 चालों तक प्रयास करने के बाद उन्होने हार स्वीकार कर ली और इसके साथ ही 9 मैच के बाद मेगनस 6-3 से आगे हो गए है । 

हिन्दी विश्लेषण - कार्लसन की इस जीत का 

अब जबकि सिर्फ 5 मैच ही बाकी है जहां कार्लसन को जीत के लिए सिर्फ 1.5 अंको की तो नेपोमिन्सी को 4.5 अंको की जरूरत है और ऐसे में कार्लसन की जीत लगभग तय तो नेपोमिन्सी की वापसी लगभग असंभव सी दिख रही है । 

देखे राउंड 10 का सीधा विश्लेषण 





Contact Us