विश्व विश्व चैंपियनशिप R 4 & 5 " पहले परिणाम का इंतजार कायम
मेगनस कार्लसन और यान नेपोमिन्सी के बीच खेली जा रही विश्व शतरंज चैंपियनशिप का लगातार पाँचवाँ मैच बेनतीजा रहा और इसके बाद यह चर्चा जोरों पर है की सबसे पहले परिणाम कब आएगा । हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब ऐसा हो रहा है खैर अगर हम सिर्फ कार्लसन द्वारा खेली गयी विश्व चैंपियनशिप को देखे तो 2013 और 2014 मे विश्वनाथन आनंद के खिलाफ क्रमशः पांचवें और दूसरे राउंड में पहला परिणाम आया तो 2016 में कार्याकिन के खिलाफ आठवे मैच में पहला परिणाम आया था ,हालांकि 2018 में कार्लसन - करूआना के बीच सभी 12 मैच गैर नतीजा रहने से दुनिया भर के शतरंज प्रशंसक निराश हुए थे । हालांकि फीडे नें इस बार परिणाम लाने के लिए नियमों मे बहुत बदलाव किए है पर अब तक उसका प्रभाव नजर नहीं आया है । पढे यह लेख
विश्व शतरंज चैंपियनशिप – नेपो नें फिर चूका मौका ,स्कोर हुआ 2.5-2.5
फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में नॉर्वे के मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के खिलाफ उनके चैलेंजर कैंडीडेट विजेता रूस के इयान नेपोमिन्सी पांचवें राउंड मे एक बार फिर मिले मौके को नहीं भुना पाये और मुक़ाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ । 2018 के बाद यह लगातार दूसरी विश्व चैंपियनशिप है जिसमें राउंड 5 तक कोई भी परिणाम नहीं आया है ।
प्रतियोगिता में तीसरी बार सफ़ेद मोहरो से खेल रहे नेपोमिन्सी नें एक बार फिर राजा के प्यादे को दो घर e4 चलकर शुरुआत की
और कार्लसन नें भी इसी अंदाज में जबाब देते हुए खेल को राय लोपेज ओपनिंग में पहुंचा दिया । लगातार कुछ प्यादो की अदला बदली के बीच खेल की 20वीं चाल में नेपो के पास अपने c4 के प्यादे को आगे बढ़कर कार्लसन को मुसीबत में डालने का मौका पर उन्होने हाथी की चाल चलकर कार्लसन को सम्हलने का मौका दे दिया ,हालांकि खेल के अंत तक कार्लसन असहज स्थिति में थे पर किसी तरह 43 चालों में बाजी बचाने में सफल रहे ।
14 राउंड की विश्व चैंपियनशिप में अब एक दिन के विश्राम के बाद तीन लगातार मुक़ाबले खेले जाएँगे जिसमें कार्लसन 2 बार सफ़ेद मोहरो से खेलेंगे ओर जानकार अगले तीन मैच में परिणाम आने की उम्मीद कर रहे है ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया पर मैच का सीधा विश्लेषण किया गया
इससे पहले सफ़ेद मोहरो से खेल रहे मेगनस नें राजा के प्यादे को दो घर चलकर खेल की शुरुआत की जिसके जबाब मे नेपोमिन्सी नें पेट्रोव डिफेंस से जबाब दिया । कार्लसन नें नेपोमिन्सी के राजा के ऊपर अपने हाथी और घोड़े से बहुत दबाव बनाने की कोशिश की पर नेपो की जबाबी हमला करते हुए अपने हाथी के प्यादे से कार्लसन को रक्षात्मक होने पर विवश कर दिया और 33 चालों मे बाजी अनिर्णित रहा ।
अब देखना ये है की पहली जीत कौन लेकर आता है ?