विश्व चैंपियनशिप :R1: पहली बाजी बराबरी पर छूटी
लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार आज बहुप्रतीक्षित विश्व शतरंज के ताज के लिए फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप का आगाज हो गया । जैसे ही मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और उनके चैलेंजर रूस के इयान नेपोमिन्सी के बीच बाजी शुरू हुई दुनिया भर के करोड़ो शतरंज प्र्संशक अपने अपने माध्यम से इस मुक़ाबले को देखने और समझने और आकलन करने लगे , खैर पहला मैच अनिर्णीत समाप्त हुआ पर जैसे इस मैच मे दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के हाव भाव ,तकनीक और लय को जाँचने का काम भी कर रहे थे । 14 मैच की इस विश्व शतरंज चैंपियनशिप मे अब बचे हुए 13 राउंड हर दिन एक नया रोमांच लेकर आएंगे । चेसबेस इंडिया के सीईओ सागर शाह और क्रिएटिव डायरेक्टर अमृता मोकल दुबई से सीधे भेज रहे है तस्वीरे और विडियो पढे यह लेख
विश्व शतरंज चैंपियनशिप – कार्लसन और नेपो की पहली बाजी बराबरी पर छूटी
विश्व शतरंज का ताज चुनने के लिए आखिरकार विश्व शतरंज चैंपियनशिप दुबई एक्स्पो मे शुरू हो गयी है, विश्व खिताब लगातार पाँचवीं बार जीतने उतरे नॉर्वे के मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और उनके चैलेंजर कैंडीडेट विजेता रूस के इयान नेपोमिन्सी के बीच 14 राउंड के टूर्नामेंट का पहला राउंड खेला गया ।
टॉस जीतकर नेपोमिन्सी का सफ़ेद मोहरो से खेलना तय हुआ था
खेल की शुरुआत राजा के प्यादे को दो घर चलकर की थी और कार्लसन नें भी इसी चाल से जबाब दिया और जल्द ही खेल एंटी मार्शल राय लोपेज ओपनिंग मे पहुंचा गया
जहां कार्लसन नें खेल की आठवीं चाल मे एक प्यादे की कुरबनाइ देते हुए खेल को रोचक बना दिया और अपने दो ऊंट से नेपो पर दबाव बनाने की कोशिश करने लगे
पर सही समय पर अपने राजा को घोड़े को खेल में लाते हुए अच्छे बचाव के चलते नेपोमिन्सी नें खेल को बरबरी पर बनाए रखा और 45 चालों में कार्लसन को खेल ड्रॉ मानने पर मजबूर कर दिया ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया
सागर शाह और अमृता मोकल सीधे विश्व चैंपियनशिप से हमे सभी जानकरी भेज रहे है
दुबई एक्स्पो का यह हिस्सा पूरी तरह से शतरंज को समर्पित जहां आप होना ही चाहेंगे
पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और उक्रेन की एना मुजयचूक
सागर के सब कुछ समझने वाले ये दो विडियो जरूर देखे
अब अगले मुक़ाबले में कार्लसन सफ़ेद मोहरो से मुक़ाबला खेलेंगे ।