विश्व चैंपियनशिप R3 :तीसरा मैच भी ड्रॉ ,अब कैसे मनाएंगे कार्लसन जन्मदिन ?
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन कल याने 30 नवंबर को अपने 31 जन्मदिन पर जब सफ़ेद मोहरो से विश्व शतरंज चैंपियनशिप मे अपने चैलेंजर रूस के यान नेपोमिन्सी के सामने खेलने उतरेंगे तो सबकी निगाहे इस बात पर होंगी की क्या अपने इस खास दिन वह जीत दर्ज करते हुए बढ़त बना सकेंगे या फिर नेपोमिन्सी उन्हे जन्मदिन का तोहफा कुछ मुश्किल और अलग अंदाज में देंगे , वैसे 2013 से अब तक तक विश्व चैंपियनशिप में कार्लसन का यह 49वां क्लासिकल मुक़ाबला होगा और जिसमें उन्होने सिर्फ 7 मुक़ाबले जीते है जबकि 2 में उन्हे हार मिली है जबकि 39 मुक़ाबले ड्रॉ रहे है । कल तीसरे राउंड में उन्होने नेपोमिन्सी से लगातार तीसरा ड्रॉ खेला और अब एक दिन के विश्राम के बाद खेल फिर शुरू होगा । पढे यह लेख
विश्व शतरंज चैंपियनशिप – कार्लसन और नेपोमिन्सी की तीसरी बाजी भी अनिर्णीत
फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में नॉर्वे के मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और उनके चैलेंजर कैंडीडेट विजेता रूस के इयान नेपोमिन्सी के बीच लगातार तीसरी बाजी बराबरी पर छूटी । । तीसरे दिन टूर्नामेंट मे दूसरी बार सफ़ेद मोहरो से खेल रहे नेपोमिन्सी नें एक बार फिर राजा के प्यादे को दो घर चलते हुए खेल की शुरुआत की पर पहले राउंड से अलग आठवे चाल मे नेपो नें ओपनिंग की चालें बदल दी और इस बार कार्लसन किसी भी तरह का दवाब नेपो पर नहीं बना पाये और 42 चालों मे बाजी बराबर पर समाप्त हुई ।
14 राउंड की विश्व चैंपियनशिप मे अब 11 राउंड और खेले जाने है और अब जब एक दिन के विश्राम के बाद मुक़ाबले शुरू होंगे देखना होगा सफ़ेद मोहरो से विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन क्या जीत दर्ज कर पाएंगे ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया पर लगातार तीसरे दिन मैच का लाइव विश्लेषण किया गया
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक गहन सोच मे
अगर आपको लगता है की फोटोग्राफी के आसान काम है तो आप बिलकुल गलत है
अब इस तस्वीर का टाइटल आप खुद ही दीजिये
भारतीय टीम विश्व स्कूल स्पर्धा मे
टीम वेलामल विश्वनाथन आनंद जी के साथ
हमेशा की तरह सागर भाई !आप तक हम तक इंटरव्यू तो अमृता तस्वीर पहुंचाते हुए
इंटरनेशनल प्रेस स्थल का नजारा
सागर शाह आनंद का इंटरव्यू लेते हुए