रोमांचक फाइनल में त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स बनी टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग की विजेता
टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग का समापन जिस अंदाज में हुआ वैसा किसी नें नहीं सोचा था लेकिन शायद इससे ज्यादा रोमांचक अंत हो भी नहीं सकता था । प्रतियोगिता में रोमांच और अप्रत्याशित परिणामों की शुरुआत एक दिन पहले ही हो गयी थी जब गंगाज ग्रांड मास्टर्स और एसजी अल्पाइन वारीयर्स की टूर्नामेंट से विदाई हो गयी और त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स और मुंबा मास्टर्स फाइनल में पहुँच गयी लेकिन फाइनल का दिन अपने आप में रोमांच का चरम छुपाए बैठा हुआ था दोनों टीमों के बीच बेस्ट ऑफ 2 रैपिड के मैच हुए जिसमें दोनों नें एक एक मैच जीतकर बराबरी कर ली , इसके बाद टीम ब्लिट्ज़ के दो मुक़ाबले भी 1-1 से बराबर रहे और फिर शुरू हुआ एकल बोर्ड पर टाईब्रेक ब्लिट्ज़ जिसमें हरिका - सारा , ग्रीसचुक -यांगयी , हम्पी - लागनों के बीच बाजी ड्रॉ रही और अंत में हुआ महा रोमांचक सिंदारोव - जोनास का मुक़ाबला , जहां लगातार मैच हार चुके जोनास नें सिंदारोव की मात करते हुए त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स को पहली टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग का विजेता बना दिया । पढे यह लेख
रोमांचक टाईब्रेक में त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स बनी टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग विजेता
त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग2023 की विजेता बन गयी है। जब जीसीएल के लीग चरण के आखिरी दिन रोमांचक परिणामों के बीच जब सबसे आगे चल रही गंगाज ग्रांड मास्टर्स और एसजी अल्पाइन वारियार्स बाहर हुई तो देखने वालों नें नहीं सोचा था की उन्हे फाइनल में त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स और मुंबा मास्टर्स के बीच एक अति रोमांचक और धड़कने बढ़ाने वाला मुक़ाबला देखने मिलने जा रहा है ।
पहला रैपिड मैच - टीसीके नें बनाई बढ़त
फाइनल में दोनों टीमों के बीच दो रैपिड मैच होने थे , पहले मुक़ाबले में टॉस जीतकर त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स ( टीसीके ) नें
सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए कप्तान लेवोन अरोनियन और तीसरे बोर्ड पर वे यी की जीत के चलते
9-7 के अंतर से अपग्राड मुंबा मास्टर्स ( यूएमएम ) को पराजित किया ,
मुंबा मास्टर्स की ओर से सिंदारोव जावोखिर जीतने वाले अकेले खिलाड़ी रहे ।
Replay TCK vs uMM games
दूसरा रैपिड मैच - मुंबा मास्टर्स की वापसी स्कोर बराबर
दूसरे मैच में करो या मरो की स्थिति में मुंबा मास्टर्स नें सफ़ेद मोहरो से अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक
, हरिका द्रोणावल्ली और सिंदारोव जावोखिर की जीत के दम पर
12-3 की बड़ी जीत दर्ज कर मैच स्कोर 1-1 कर दिया ।
Replay uMM vs TCK games
ब्लिट्ज़ टाईब्रेक में मुंबा मास्टर्स नें बनाई बढ़त तो कॉन्टिनेन्टल किंग्स नें किया हिसाब बराबर
इसके बाद शुरू हुए टाईब्रेक का दौर जिसमें सबसे पहले दोनों टीमों को रैपिड की जगह ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले खेलेने थे , इस बार पहले मुंबा मास्टर्स नें विदित , हरिका और सिंदारोव के दम पर 14-5 की बड़ी जीत दर्ज की पर दूसरे मैच में टीसीके नें यू यांगयी , वे यी और लागनों काटेरयना के दम पर 13-7 की जीत दर्ज करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया ।
टाईब्रेक के अगले सिलसिले में अब टीम के चुने हुए एक खिलाड़ी को आपस में मैच खेलना था , इस कड़ी में सबसे पहले बोर्ड 5 पर हरिका द्रोणावल्ली ओर सारा कदम ,
फिर बोर्ड 2 पर अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और यू यांगयी और
फिर बोर्ड 4 पर कोनेरु हम्पी और लागनों काटेरयना के बीच बाजी ड्रॉ रही
और फिर बारी आई छठे बोर्ड पर युवा सिंदारोव जावोखिर और जोनास जेरे के बीच मैच की , बड़ी बात यह की इससे पहले सिंदारोव जोनास को लगातार चार मुक़ाबले हरा चुके थे ऐसे में मुंबा मास्टर्स की जीत तय नजर आ रही थी पर यहाँ ड्रॉ लग रही बाजी को जीतने के प्रयास में सिंदारोव अपनी मात करा बैठे
और इस जीत के साथ जोनास नें त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स को टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग2023 की विजेता बना दिया ।
अल्पाइन वारीयर्स के आर प्रज्ञानन्दा
और बालन अल्सकन नाइट्स की तान ज़्होंगाई को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरुष्कार दिया गया ।
इस बार दुबई में खेली गयी इस लीग को विश्व शतरंज संघ और टेक महिंद्रा नें मिलकर आयोजित किया था , छह टीमों नें इसमें भाग लिया जिसे विभिन्न कंपनियों नें खरीदा था , पहली बार इस लीग के माध्यम से शतरंज को 150 देशो में प्रसारित किया गया , भारत में इसे जियो सिनेमा नें तो भारत से बाहर इसके अधिकार स्पोर्ट्स 18 नें हासिल किए थे । फाइनल मैच के दौरान खुद आनंद महिंद्रा पूरे समय मौजूद रहे और उन्होने खुद कहा की उन्होने इतने रोमांचक फाइनल की उम्मीद नहीं की थी
UNBELIEVABLE. In my wildest imagination I hadn’t expected such an intense, enjoyable and transformational tournament. #GCLlive https://t.co/RL5hU5bHc4
— anand mahindra (@anandmahindra) July 2, 2023
फीडे प्रेसिडेंट भी पुरुष्कार वितरण के दौरान मौजूद रहे
Winners of the first ever Global Chess League - Triveni Continental Kings!!! What a team, what wonderful players #GlobalChessLeague pic.twitter.com/ycLtcJ94Ow
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) July 2, 2023
देखे फाइनल का पूरा हिन्दी विश्लेषण