GCL D4 : एसजी अल्पाइन वारीयर्स नें बनाई बढ़त
दुबई में चल रही ग्लोबल चैस लीग के चौंथे दिन माहौल शतरंज के बोर्ड पर एक दम बदला नजर आया और टीमों नें खेल के स्तर को ऊंचा उठाते हुए कई चौंकाने वाले परिणाम दिये, सबसे बड़ा परिणाम रहा अब तक अजेय नजर आ रही गंगाज ग्रांड मास्टर्स की हार, अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और हरिका द्रोणावल्ली के शानदार प्रदर्शन के चलते मुंबा मास्टर्स नें उन्हे 11-6 के अंतर से पराजित कर दिया , बड़ी बात यह रही की गंगाज की यह हार पहले बोर्ड पर आनंद की एमवीएल पर जीत के बाद आई , खैर यह एक और टीम के लिए शीर्ष पर पहुँचने का दिन भी था जब लगातार दो जीत के साथ मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली एसजी अल्पाइन वारीयर्स नें अंक तालिका में 4 जीत के साथ 12 अंक बनाते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है और इस जीत में मुख्य भूमिका निभाई छठे बोर्ड पर खेल रहे आर प्रज्ञानंदा नें , उन्होने दिन के दोनों मुक़ाबले जीते और " किंग ऑफ द मैच" का पुरुष्कार भी अपने नाम किया । पढे यह लेख
टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग – हरिका के कमाल से मुंबा मास्टर्स नें गंगाज ग्रांड मास्टर्स को हराया , प्रज्ञानंदा के कमाल से अल्पाइन वारीयर्स टॉप पर पहुंची
ग्लोबल चैस लीग ( जीसीएल ) के चौंथे दिन का खेल आखिरकार कई उलटफेर लेकर आया और अब प्ले ऑफ की दौड़ का असली रोमांच दिखाई देने लगा है । लगातार तीन मैच जीतकर सबसे आगे चल रही गंगाज ग्रांड मास्टर्स को आखिरकार पहली हार का सामना करना पड़ा है ,
सीजन के ग्यारहवें मैच में विश्वनाथन आनंद के नेतृत्व वाली गंगाज ग्रांड मास्टर्स को मकसीम लागरेव के नेतृत्व वाली मुंबा मास्टर्स से 11-6 की करारी हार का सामना करना पड़ा ।
बड़ी बात यह रही की की आनंद नें पहले बोर्ड पर सफ़ेद मोहरो से मकसीम को मात देते हुए अपने टीम को 3 अंक दिलाये
पांचवें बोर्ड पर मुंबा मास्टर्स की हरिका द्रोणावल्ली नें बेला खोटेनेश्विली को काले मोहरो से मात देते हुए 4 अंक हासिल कर लिए
तो दूसरे बोर्ड पर मुंबा मास्टर्स के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें रिचर्ड रापोर्ट को पराजित करते हुए 4 और अंक हासिल कर लिए बचे हुए 3 बोर्ड ड्रॉ रहने से मुंबा मास्टर्स 11-6 से जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुँच गयी है
हालांकि इस हार के बाद भी गंगाज ग्रांड मास्टर्स 9 मैच अंक और 38 गेम अंक के साथ पहले स्थान पर बनी हुई थी ,पर विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन के नेत्तृत्व वाली एसजी अल्पाइन वारीयर्स नें चिंगारी गल्फ टाइटन्स को 11-6 से मात देकर 9 मैच अंक और 34 गेम अंक के साथ पहले दो दूसरा स्थान हासिल किया
इस जीत में टीम के लिए पांचवें बोर्ड पर एलिज़ाबेथ पहेत्ज और छठे पर आर प्रज्ञानन्दा नें शानदार जीत् दर्ज की
इसके ठीक बाद अगले राउंड में कार्लसन की इस टीम नें एक और करीबी जीत दर्ज की और उन्होने
एक बेहद करीबी मुक़ाबले में मैगनस की हार के बावजूद मुंबा मास्टर्स को करीबी मुक़ाबले में 8-7 से पराजित करते हुए अंक तालिका मे पहला स्थान हासिल कर लिया
एक और परिणाम में अब तक मुश्किल में नजर आ रही चिंगारी गल्फ टाइटन्स नें प्रतियोगिता में सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए 15-3 के स्कोर से बालन अल्सकन नाइट्स को पराजित कर दिया
वर्तमान अंक तालिका
किंग्स ऑफ द डे रहे , विश्वनाथन आनंद , आर प्रज्ञानन्दा , निहाल सरीन और मकसीम लागरेव
क्वीन्स ऑफ द डे रही , हारिका द्रोणावल्ली , एलिज़ाबेथ और अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक
अब आज शाम 7 बजे गंगाज ग्रांड मास्टर्स त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग से मुक़ाबला खेलेगी तो
रात 8.30 बजे बालन अल्सकन नाइट्स का सामना अल्पाइन वारीयर्स से होगा