GCL D3 : गंगाज ग्रांड मास्टर्स की लगातार तीसरी जीत
किसी भी टीम चैंपियनशिप में सफलता का रास्ता इस बात से तय होता है की टीम के सदस्यो के बीच तालमेल कैसा है और टीम का हर खिलाड़ी क्या अपनी ओर से संतुलित योगदान दे रहा है ? टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग के तीन दिन के खेल के बाद एक ही टीम इस मानक पर 100% खरी उतरती नजर आ रही है और वह है गंगाज ग्रांड मास्टर्स , विश्वनाथन आनंद के नेत्तृत्व वाली इस टीम नें तीसरे दिन भी अपना शानदार खेल जारी रखते हुए बालन अल्स्कन नाइट्स को एकतरफा मुक़ाबले में 11-6 से पराजित करते हुए एकल बढ़त को बेहद मजबूत कर लिया है , हालांकि मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली एसजी अल्पाइन वारियर्स और लेवान अरोनियन के नेत्तृत्व वाली त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स भी अब दो मैच जीतकर शीर्ष तीन में शामिल हो गयी है । पढे यह लेख
टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग – गंगाज ग्रांड मास्टर्स नें लगाई जीत की हैट्रिक
ग्लोबल चैस लीग ( जीसीएल ) के तीसरे दिन के खेल के बाद गंगाज ग्रांड मास्टर्स अपने तीनों मुक़ाबले जीतकर , जीत की हैट्रिक लगाकर बेहद मजबूती के साथ एकल बढ़त पर पहुँच गयी है ।
भारत के पाँच बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के नेत्तृत्व में गंगाज ग्रांड मास्टर्स टीम नें तीसरे दिन यान नेपोमनिशि की नेत्तृत्व वाली बालन अलस्कान नाइट्स को पराजित किया । टॉस जीतकर गंगाज ग्रांड मास्टर्स नें सफ़ेद मोहरो चुने और पहले बोर्ड पर आनंद नें नेपोमनिशि को कोई मौका नहीं दिया और बाजी ड्रॉ रही , दूसरे बोर्ड पर रिचर्ड रापोर्ट नें नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव से ड्रॉ खेला पर
इसके बाद बोर्ड 3 पर दोमिंगेज पेरेज नें ,
बोर्ड 5 पर बेला बेला खोटेनेश्विली नें और बोर्ड 6 पर आन्द्रे एसीपेंकों नें क्रमशः तैमूर रद्जाबोव, नीनों बतसियशविली और रौनक साधवानी को पराजित करते हुए गंगाज ग्रांड मास्टर्स को 11-2 से आगे कर दिया हालांकि चौंथे बोर्ड पर तान ज़्होंगाई नें हाउ ईफ़ान को मात देकर अलस्कान नाइट्स के लिए 4 अंक बनाकर हार के अंतर को थोड़ा कम जरुर किया पर वह 11-6 से यह मुक़ाबला हार गयी ,
दिन के अन्य मुक़ाबले में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन के नेत्तृत्व वाली एसजी अल्पाइन वारीयर्स नें एक करीबी मुक़ाबले में त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स को 8-7 से पराजित कर दो जीत के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया ।
इस मैच में सबसे महत्वपूर्ण जीत लेकर आए आर प्रज्ञानन्दा , काले मोहरो से आई इस जीत नें टीम को 4 खास अंक दिये और यही अतिरिक्त अंक जीत का खास अंतर बना
इसके बाद हुए चिंगारी गल्फ टाइटन्स और मुंबा मास्टर्स के मुक़ाबले में सीजन का पहला ड्रॉ देखने को मिला
हालांकि हम्पी एक समय तक जीत के करीब थी पर आखिरकार यह मुक़ाबला ड्रॉ रहा और चिंगारी का खाता खुल सका
इसके बाद ही तीसरे दिन चौंथे राउंड का पहला मुक़ाबला खेला गया और इस बार त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स अपनी दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रही
फिलहाल अंक तालिका में गंगाज ग्रांड मास्टर्स सिर्फ तीन मैच में ही तीन जीत के साथ 32 गेम अंक हासिल कर चुकी है और देखना होगा की क्या वह अपनी लय यूं ही बरकरार रख पाएगी
आज शाम 4.30 बजे मुंबा मास्टर्स और गंगाज ग्रांड मास्टर्स आमने सामने होगी तो शाम 6 बजे अल्पाइन वारियर्स चिंगारी गल्फ टाइटन्स से टक्कर लेगी
इसके बाद शाम 7.15 बजे चिंगारी गल्फ टाइटन्स लगातार दूसरा मैच खेलेगी और उनके सामने बालन अल्स्कन नाइट्स होगी जबकि अल्पाइन वारियर्स भी दूसरा मैच मुंबा मास्टर्स से खेलते नजर आएगी