chessbase india logo

टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग 2024: आनंद , अर्जुन समेत 9 भारतीय खेलेंगे , 3 अक्टूबर से होंगे मुक़ाबले

by Niklesh Jain - 15/08/2024

टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग के पिछला संस्करण दुबई में खेला गया था और अब अगला संसकरण 3 से 12 अक्टूबर के दौरान लंदन में खेला जाएगा । दिल्ली में सपन्न हुई टीमों के के दूसरे ड्राफ्ट के दौरान टीमों नें खिलाड़ियों की बोली लगाई और सभी छह टीमों का लाइनउप अब साफ हो गया है । रैपिड फॉर्मेट में पहले राउंड रॉबिन और फिर प्ले ऑफ के आधार पर खेली जाने वाली इस लीग में हर टीम में एक आइकॉन खिलाड़ी , दो सुपरस्टार खिलाड़ी , दो महिला खिलाड़ी और एक जूनियर खिलाड़ी को शामिल किया गया है । इस बार भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन नें शतरंज के अपने शौक को थोड़ा आगे बढ़ाया है और वह अमेरिकन गैम्बिट टीम के सहमालिक है । इस टूर्नामेंट में देश के नंबर एक खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी और पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन समेत कुल 9 भारतीय  खिलाड़ी भाग ले रहे है । कुल पढे यह लेख 

आनंद और कार्लसन की एक बार फिर से होगी टक्कर 

ग्लोबल चैस लीग का दूसरा संस्करण इस बार लंदन में होने जा रहा है , और इस बार के लिए सभी टीमों नें कुछ बदलावों के साथ अपनी टीम की घोषणा कर दी है । इस बार कुल 9 भारतीय खिलाड़ी अलग अलग टीमों से खेलते हुए नजर आएंगे । 

इस बार टीम इस प्रकार है



एसजी अल्पाइन वारीयर्स – मैगनस कार्लसन , आर प्रज्ञानन्दा , रिचर्ड रापोर्ट , हाऊ ईफ़ान , काटेरना लगनों । डेनियल धारधा



मुंबा मास्टर्स – मकसीम लागरेव , अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक , विदित गुजराती , कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली , रौनक साधवानी



अमेरिकन गैम्बिट – हिकारु नाकामुरा, आर्टेमिव ब्लादिस्लाव, यान डूड़ा, अस्सुबाएवा बीबिसारा, एलिज़ाबेथ पहट्ज़ और योनास भुल



त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग – यान नेपोमनिशी, वे यी , तैमूर रद्जाबोव, अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनिऊक , वालेंटीना गुनिना और जवोखीर सिंदारोव



अल्स्कन नाइटस – अनीश गिरि , अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक, शाखिरयर ममेद्यारोव , तान ज़्होंगाई , अलिना काशलीनस्क्या , निहाल सरीन



गंगास ग्रांड मास्टर्स – विश्वाथन आनंद , अर्जुन एरिगैसी, परहम मघसूदलू, आर वैशाली, शालिमोवा नुर्गयुल , मुरजिन वोलोदर  

जीसीएल में इस बार के सुपरस्टार्स 

जीसीएल में शामिल इस बार की सुपर स्टार महिला खिलाड़ी 

इस बार के जीसीएल के जूनियर खिलाड़ी 



Contact Us