chessbase india logo

शतरंज ओलंपियाड में चीटिंग के चार मामले दर्ज - फीडे

by Niklesh Jain - 06/08/2020

किसी भी नयी और बेहतर प्रयास के साथ कुछ विसंगतियाँ भी सामने आती है और ऐसा ही कुछ हुआ है फीडे चेस ओलंपियाड में जहां पर फीडे नें यह स्वीकार किया है की कम से कम चार मामले खेल भावना के विपरीत दर्ज किए गए है मतलब ऑनलाइन ओलंपियाड खेल रही टीम के कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ एंटी  चीटिंग नियमों की अवहेलना के आरोपो को सही पाया गया है  और फीडे नें इन सभी खिलाड़ियों के बनाए अंको को शून्य घोषित कर दिया है साथ ही एक जांच समिति भी गठित कर दी गयी है जो मामले की गहराई से जांच करेगी । पर सवाल यह है की क्या मुख्य मुक़ाबले शुरू होने से पहले फीडे इन सभी समस्याओं से पार पा पाएगा ? पढे यह लेख 

विश्व शतरंज संघ नें अपनी जांच में चार मामलो की पुष्टि की है ये मामले माली (बेस डिवीजन, पूल बी), ब्रुनेई दारुस्सलाम (डिवीजन 4, पूल ए), हांगकांग (डिवीजन 4, पूल ए), और निकारागुआ (डिवीजन 4, पूल ई) के चार खिलाड़ियों को प्रभावित करते हैं।

फीडे की जारी की गयी विज्ञप्ति 

हिन्दी अनुवाद 

ऑनलाइन ओलंपियाड फेयर प्ले पैनल ने चार मामलों की पहचान की है जिसमें यह विश्वास करने के लिए पर्याप्त आधार हैं कि फेयर प्ले रेगुलेशन का उल्लंघन किया गया है।

ऑनलाइन ओलंपियाड में इन खिलाड़ियों के सभी परिणामों को हार  में बदल दिया गया है, और जहां लागू होता है उन्हें टूर्नामेंट में आगे भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। टूर्नामेंट अधिकारियों और संबंधित टीम के कप्तानों को इस आशय की जानकारी दी गई है।


ये मामले माली (बेस डिवीजन, पूल बी), ब्रुनेई दारुस्सलाम (डिवीजन 4, पूल ए), हांगकांग (डिवीजन 4, पूल ए), और निकारागुआ (डिवीजन 4, पूल ई) के चार खिलाड़ियों को प्रभावित करते हैं।


यदि आपकी टीम इन समूहों में से किसी से संबंधित है, तो कृपया अपडेट किए गए परिणामों के लिए वेबसाइट देखें, यह देखने के लिए कि आपके पूल में स्टैंडिंग प्रभावित हुई है या नहीं।

FIDE किसी भी अधिक जानकारी का खुलासा नहीं करेगा या इस मामले पर किसी भी जांच का जवाब तब तक नहीं देगा जब तक कि पूरी जाँच नहीं हो जाती।

फीडे प्रेसिडेंट अरकादी द्वारकोविच नें अब तक के अपने कार्यकाल मे खेल को आगे ले जाने के लिए वाकई अच्छा काम किया है अब देखना होगा की वह और उनकी टीम इस नई चुनौती का सामना कैसे करती है । हालांकि अभी यह मामले नीचे के स्तर पर हुए है और ऐसे मे यह जरूरी है की इस बात की तसदीक की जाये की जब मुख्य वर्ग के मुक़ाबले हो तब शीर्ष खिलाड़ियों के मन में किसी तरह की शंका ना हो क्यूंकी एक भी अनुचित परिणाम का मतलब ना सिर्फ उस खिलाड़ी या टीम की हार होगी बल्कि खेल की और खेल भावना की हार होगी जो फीडे कतई नहीं चाहेगा । 

 


Related news:
आनंद विदित हरिकृष्णा :भारतीय शतरंज त्रिमूर्ति

@ 01/09/2020 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड स्वर्ण पदक - कैसा रहा देश का मिजाज ?

@ 31/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
भारत और रूस शतरंज ओलंपियाड सयुंक्त विजेता

@ 30/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
भारत नें रचा इतिहास - हम पहुंचे ओलंपियाड फाइनल

@ 29/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड -भारत अर्मेनिया मुक़ाबला थोड़ी देर मे

@ 28/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड :किससे होगा भारत का अगला मुक़ाबला ?

@ 24/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
ऑनलाइन ओलंपियाड: D3 : भारत नें दिया चीन को झटका :4-2 से जीतकर प्ले ऑफ मे बनाई जगह

@ 23/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
ऑनलाइन ओलंपियाड D2: बिजली गुल से चीन बढ़त पर

@ 22/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
ऑनलाइन ओलंपियाड D1- भारत की चमकदार शुरुआत

@ 21/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ऑनलाइन ओलंपियाड - भारत के मुक़ाबले 21 अगस्त से

@ 07/08/2020 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us