chessbase india logo

ऑनलाइन ओलंपियाड D2: बिजली गुल से चीन बढ़त पर

by Niklesh Jain - 22/08/2020

फीडे ऑनलाइन ओलंपियाड में आज के दिन के खेल के शुरू होने से खत्म होने के कुछ मिनट पहले तक सब कुछ वैसा ही हुआ जैसा भारत की टीम नें सोचा होगा पर उसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने भारत के करीब 1.5 अंक को 0 अंक मे बदल दिया दरअसल जब भारत आज इंडोनेशिया और ईरान को मात देकर मंगोलिया के खिलाफ 3-1 से आगे होकर लगातार  तीसरी जीत की और बढ़ रहा था तभी विदित गुजराती और कोनेरु हम्पी  के घर की बिजली चले जाने से इंटरनेट चला गया और दोनों मुक़ाबले भारत हार गया और इसका परिणाम ये हुआ की मैच 3-3 से ड्रॉ हो गया और भारत अंक तालिका में चीन से पीछे होकर दूसरे स्थान पर चला गया। आज हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल नें ग्रांडमास्टर रोहित ललित बाबू ,तेजस बाकरे और इंटरनेशनल मास्टर नूबेर शाह के साथ सीधा विश्लेषण किया तो महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला के साथ भारत के खास मुकाबलों का विश्लेषण किया ! पढे यह लेख 

ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड – बिजली गुल नें भारत दूसरे स्थान पर पहुंचा ,ईरान ,इन्डोनेशिया को हराया

ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड मे दूसरे दिन शानदार खेल के बाद भी दुर्भाग्य के चलते दूसरे स्थान पर सरक गयी । दरअसल भारत नें आज इन्डोनेशिया और ईरान को तो मजबूती से हराया और मंगोलिया के खिलाफ बड़ी जीत की ओर बढ़ रही थी पर इंटरनेट की खराबी नें मंगोलिया से हमें ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ा । फिलहाल सभी छह मैच जीतकर 12 अंक लेकर चीन पहले स्थान पर पहुँच गया है और भारत 5 जीत एक ड्रॉ के साथ 11 अंक बनाकर दूसरे प्ले ऑफ मे जाने के बेहद करीब पहुँच गया है ।

चेसबेस इंडिया नें मैच के बाद भारत सिंह चौहान से बात की और उनके अनुसार " हम विदित और हम्पी के लिए उनके बचे हुए मैच होटल ताज ( नासिक और विजयवाड़ा ) में खेलने का इंतजाम करना चाहेंगे ताकि वह बिना इंटरनेट बाधा के मैच खेल सके इसका पूरा खर्च एआईसीएफ़ उठाएगा इसके जबाब में विदित नें भारत सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा की " फिलहाल हम कल का मैच घर से ही खेलेंगे और उम्मीद है भारतीय टीम दूसरे दौर में पहुँच जाएगी उसके बाद जब 27 अगस्त से मुक़ाबले शुरू होंगे हम उसके पहले होटल के इंतजाम को देखेंगे और निर्णय लेंगे "

भारत VS इन्डोनेशिया 

दिन के पहले मुक़ाबले मे भारत नें कप्तान विदित गुजराती ,भक्ति कुलकर्णी और आर प्रग्गानंधा की जीत और विश्वनाथन आनंद ,हरिका द्रोणावल्ली और वन्तिका अग्रवाल के ड्रॉ की मदद से मंगोलिया को 4.5-1.5 हराया ।

भारत के लिए पहली जीत दर्ज की लगातार दो बार की राष्ट्रीय चैम्पियन भक्ति कुलकर्णी नें 

दूसरी जीत लेकर आए आर प्रग्गानंधा और ये उनकी टीम के लिए लगातार दूसरी जीत रही 

विश्वनाथन आनंद नें लगातार दूसरा मैच पहले बोर्ड पर ड्रॉ खेला 


भारत vs ईरान

दूसरे मुक़ाबले एक समय मुश्किल मे लग रहे भारत को पेंटाला हरिकृष्णा ,द्रोणावल्ली हरिका और वन्तिका अग्रवाल की जीत और कोनेरु हम्पी और निहाल सरीन के ड्रॉ नें 4-2 से जीत दिला के भारत को अंक तालिका मे शीर्ष पर बनाए रखा ।

पेंटाला हरीकृष्णा नें अपने कल की लय को जारी रखते हुए एकदम सही समय में शानदार जीत हासिल की 

तो हरिका नें भी जीत हासिल करते हुए भारत की जीत के कदम बढ़ा दिये 

वन्तिका ने जिस समझदारी के साथ बेहद ही कम समय में अपने विरोधी को मुश्किल में डालकर मैच जीता वह काबिले तारीफ रहा 

भारत vs मंगोलिया 

भारत छठे राउंड और दिन के अंतिम राउंड मे अरविंद चितांबरम ,प्रग्गानंधा और दिव्या देशमुख से जीत के सहारे 3-1 से आगे चल रहा था पर तभी इंटरनेट की खराबी के चलते कप्तान विदित और कोनेरु हम्पी का समय खत्म हो गया और वह मुक़ाबला हार गए और परिणाम स्वरूप भारत को मंगोलिया से जीती बाजी 3-3 से ड्रॉ करनी पड़ी।

भारत के दोनों जूनियर खिलाड़ी प्रग्गानंधा और दिव्या देशमुख नें भारत को जीत दिलाकर 2 बेहद महत्वपूर्ण अंक देते हुए जीत के लिए मार्ग प्रशसस्त कर दिया 

तो अरविंद नें भी अपने बोर्ड पर जीत निकाल कर स्कोर भारत के पक्ष में कर दिया था

सब कुछ ठीक था पर पहले वैशाली जीती बाजी गलत खेलकर हार गयी और उसके बाद कोनेरु हम्पी बिजली गुल हो जाने से मुक़ाबला हार गयी 

और जब ऐसा लगा की भारत विदित के मैच से तो जीत ही जेयगा तभी इंटरनेट की वजह से विदित की लगभग ड्रॉ बाजी हाथ से गयी 

प्ले ऑफ मे पहुँचने के लिए भारत को शीर्ष 3 मे आना होगा और कल भारत को अब तक से सबसे मुश्किल मुक़ाबले जॉर्जिया ,जर्मनी और चीन से खेलने है ।  

भारतीय टीम का अब तक का प्रदर्शन 

आज हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर हुआ खेल का सीधा विश्लेषण ग्रांड मास्टर रोहित ललित बाबू ,ग्रांड मास्टर तेजस बाकरे और इंटरनेशनल मास्टर नूबेर शाह के साथ हुआ । 

मैच के बाद दूसरे दिन के खास मुकाबलों का विश्लेषण WIM एंजेला के साथ !

देखे तीसरे दिन जॉर्जिया ,जर्मनी और चीन के साथ भारत का मुक़ाबला हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर 

 


Related news:
आनंद विदित हरिकृष्णा :भारतीय शतरंज त्रिमूर्ति

@ 01/09/2020 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड स्वर्ण पदक - कैसा रहा देश का मिजाज ?

@ 31/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
भारत और रूस शतरंज ओलंपियाड सयुंक्त विजेता

@ 30/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
भारत नें रचा इतिहास - हम पहुंचे ओलंपियाड फाइनल

@ 29/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड -भारत अर्मेनिया मुक़ाबला थोड़ी देर मे

@ 28/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड :किससे होगा भारत का अगला मुक़ाबला ?

@ 24/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
ऑनलाइन ओलंपियाड: D3 : भारत नें दिया चीन को झटका :4-2 से जीतकर प्ले ऑफ मे बनाई जगह

@ 23/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
ऑनलाइन ओलंपियाड D1- भारत की चमकदार शुरुआत

@ 21/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ऑनलाइन ओलंपियाड - भारत के मुक़ाबले 21 अगस्त से

@ 07/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
शतरंज ओलंपियाड में चीटिंग के चार मामले दर्ज - फीडे

@ 06/08/2020 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us