ऑनलाइन ओलंपियाड: D3 : भारत नें दिया चीन को झटका :4-2 से जीतकर प्ले ऑफ मे बनाई जगह
भारत नें ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में इतिहास रचते हुए पूल ए की सबसे शक्तिशाली टीम मानी जा रही चीन को पराजित करते हुए विश्व ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है । लीग चरण के अंतिम दिन भारत नें अपना अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए जॉर्जिया ,जर्मनी और चीन को मात देकर दिखाया की अनुभव और युवा जोश से भरी ये टीम विदित गुजराती की कप्तानी में इस शतरंज ओलंपियाड में एक बड़ा स्थान हासिल करने का माद्दा रखती है और विश्व की किसी भी टीम को मात दे सकती है । वैसे चीन के खिलाफ जीत में भारत के जूनियर खिलाड़ियों आर प्रग्गानंधा और दिव्या देशमुख की जीत नें बड़ी भूमिका निभाई । अब भारत को पूल सी की तीसरे स्थान और पूल डी की दूसरे स्थान के टीम के बीच होने वाले मैच के विजेता से क्वाटर फाइनल में टकराना होगा । पढे यह लेख
फीडे ओलंपियाड – प्रग्गानंधा और दिव्या के कमाल से चीन को हराकर भारत क्वाटर फाइनल में
नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड मे भारतीय टीम नें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ग्रुप ए मे शीर्ष स्थान हासिल करते हुए सीधे अंतिम आठ मतलब क्वाटर फाइनल मे जगह बना ली है । भारतीय टीम नें आज लीग चरण के तीसरे और अंतिम दिन गज़ब का प्रदर्शन करते हुए जॉर्जिया ,जर्मनी और चीन को मात देते हुए 17 अंको के साथ वर्ग ए मे चीन को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया ।
भारत vs जॉर्जिया
सबसे पहले भारत नें जॉर्जिया को 4-2 से हराकर दिन की शुरुआत की इसमें सीनियर खिलाड़ियों मे पेंटाला हरिकृष्णा नें जीत दर्ज की तो जूनियर बोर्ड से प्रग्गानंधा और दिव्या देशमुख के कमाल नें भारत को जीत दिलाई । इसके बाद भारत का प्ले ऑफ मे जाना तो तय हो गया पर लड़ाई थी की क्या हम पूल मे टॉप करेंगे ।
एक बार फिर हरीकृष्णा नें टीम को एक ऐसी जीत दिलाई जो मुमकिन नहीं लग रही थी जॉर्जिया के लुका पाईजादा के खिलाफ ड्रॉ लग रही बाजी हरीकृष्णा नें अपने कमाल के एंडगेम और लुका की गलतियों से अपने नाम कर ली
प्रग्गानंधा ओर दिव्या देशमुख सही मानो में आज भारत के जीत के नायक रहे और उन्होने जॉर्जिया के खिलाफ भी 4-2 से जीत में बड़ी भूमिका निभाई
विश्वनाथन आनंद नें पहले बोर्ड पर अपना तीसरा मुक़ाबला ड्रॉ खेला उम्मीद है आनंद प्ले ऑफ मुकाबलों में भारत के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे
भारत vs जर्मनी
अगले मैच मे भारत नें जर्मनी के खिलाफ कप्तान विदित गुजराती ,भक्ति कुलकर्णी और वन्तिका अग्रवाल की जीत के सहारे 4.5-1.5 की बड़ी जीत हासिल कर अपना दूसरा स्थान तय कर लिया ।
टीम के कप्तान विदित गुजराती नें जर्मनी के खिलाफ जीत में बड़ी भूमिका निभाई और पहले बोर्ड पर जर्मनी के शीर्ष खिलाड़ी स्वान रुसमुस को मात दी
भारत की नेशनल वुमेन विजेता भक्ति कुलकर्णी और उपविजेता वन्तिका अग्रवाल नें भी एक और जीत के साथ टीम को सहयोग किया
भारत vs चीन
असली मुक़ाबला था मजबूत चीन के खिलाफ और इस बार टीम नें चीन के सभी दिग्गज खिलाड़ियों को पहले चार बोर्ड पर बराबरी पर रोककर स्कोर 2-2 कर दिया । विदित गुजराती नें डिंग लीरेन से ,हरिकृष्णा नें यू यांगी से ,कोनेरु हम्पी नें हाउ ईफ़ान से तो हरिका द्रोणावल्ली नें जु वेंजून से ड्रॉ खेला और ऐसे मे भारत के दोनों जूनियर खिलाड़ी प्रग्गानंधा नें लिउ यान को तो दिव्या देशमुख नें ज़ू जिनर को मात देते हुए भारत को चीन के उपर इतिहासिक 4-2 से जीत दिला दी ।
चीन के खिलाफ उनके दो सबसे बड़े नाम डिंग लीरेन और यू यांगी को ड्रॉ पर रोकते हुए विदित और हरीकृष्णा नें टीम के योजना को शुरुआती सफलता दिलाई
उसके बाद विश्व नंबर एक और पूर्व विश्व चैम्पियन हाउ यीफान को कोनेरु हम्पी नें और वर्तमान विश्व महिला चैम्पियन जु वेंजून को हरिका द्रोणावल्ली नें ड्रॉ पर रोककर स्कोर 2-2 कर दिया और अब नजरे थी जूनियर खिलाड़ियों पर
और फिर वो हुआ जिसे एक इतिहास की तरह याद किया जाएगा भारत के दो नन्हें खिलाड़ियों प्रग्गनंधा और दिव्या देशमुख नें दो यादगर जीत दिलाकर भारत को चीन पर 4-2 से जीत दिला दी
देखे दोनों की इस खास जीत का विडियो
तो भारतीय टीम अब सीधे क्वाटर फाइनल मे पहुँच गयी है जबकि वर्ग मे दूसरे और तीस-रे स्थान पर रही चीन और जर्मनी को क्वाटर फाइनल मे जाने के लिए अब दूसरे वर्गो की टीम से एक प्ले ऑफ मुक़ाबला खेलना होगा ।
भारतीय टीम के सभी मैच का विडियो विश्लेषण
देखे तीसरे दिन का सीधा विश्लेषण