नॉर्वे शतरंज R2 : नाकामुरा से हारे गुकेश
नॉर्वे शतरंज सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में एक बार फिर से कई रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले , हालांकि पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे भारत के डी गुकेश को दूसरे राउंड में एक रोमांचक और बेहद कड़े मुक़ाबले में यूएसए के दिग्गज खिलाड़ी हिकारु नाकामुरा से हार का सामना करना पड़ा है , सफ़ेद मोहरो से खेल रहे गुकेश को इस मैच में दो बार जीत के मौके मिले पर उतार चढ़ाव से भरे इस मुक़ाबले में अंततः बाजी नाकामुरा के हाथ में आई, दूसरे दिन अब्दुसत्तारोव और अलीरेजा सीधे जीत्द अर्ज करने वालों में रहे जबकि कार्लसन और करूआना नें टाईब्रेक में बाजी अपने नाम की । पढे यह लेख
नॉर्वे ग्रांड मास्टर शतरंज – नाकामुरा से हारे गुकेश
नॉर्वे ग्रांड मास्टर शतरंज में पहली बार खेल रहे भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश को दूसरे राउंड में यूएसए के दिग्गज अनुभवी खिलाड़ी हिकारु नाकामुरा से हार का सामना करना पड़ा है , पहले राउंड में गुकेश नें विश्व नंबर 2 अलीरेजा फिरौजा को मात देकर शानदार शुरुआत की थी ।
नाकामुरा से सफ़ेद मोहरो से खेल रहे गुकेश क्यूजीडी ओपनिंग में एक रोमांचक मुक़ाबला खेला और एक समय खेल की 48वीं चाल में गुकेश ऊंट की एक बेहतर चाल नहीं खोज पाये और उसके बाद ऊंट और घोड़े के एंडगेम में उन्हे 71 चालों में हार का सामना करना पड़ा ।
दूसरे दिन के अन्य परिणामों में उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक नें मेजबान नॉर्वे के आर्यन तारी को मात दी
तो फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें अजरबैजान के शाखिरयार ममेद्यारोव को सीधे मुक़ाबले में पराजित करते हुए 3 अंक अर्जित किए
वहीं नॉर्वे के मैगनस कार्लसन नें यूएसए के वेसली सो को,
यूएसए के फबियानों करूआना नें नीदरलैंड के अनीश गिरि को क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ रहने के बाद टाईब्रेक में मात देते हुए 1.5 अंक अर्जित किए ।
फिलहाल दो राउंड के बाद यूएसए के फबियानों करूआना 4.5 अंको के साथ पहले स्थान पर चल रहे है ।