अब नॉर्वे शतरंज में नजर आएंगे भारत के गुकेश
ओलंपियाड व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश के लिए लगातार बड़े टूर्नामेंट के दरवाजे खुलने का सिलसिला जारी है और ताजा खबर के अनुसार उन्हे इस वर्ष दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और मजबूत सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में से एक नॉर्वे शतरंज 2023 में खेलने का मौका मिलने जा रहा है । 2013 में कार्लसन के विश्व चैम्पियन बनने के ठीक पहले शुरू हुए इस टूर्नामेंट का इस बार 11वां संसकरण खेला जाएगा । भारत के लिए अब तक विश्वनाथन आनंद नें 6 बार और पेंटाला हरीकृष्णा नें 2 बार इस प्रतियोगिता में भाग लिया है । पढे यह लेख
नॉर्वे सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज – पहली बार खेलेंगे भारत के गुकेश
नॉर्वे शतरंज के अब तक हुए 10वे संस्करण में भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ही हमेशा से भारत का प्रतिनिधित्व करते आए है ।
अब तक इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 6 बार आनंद तो दो बार पेंटाला हरीकृष्णा नें देश का नेत्तृत्व किया है
पर अब नयी पीढ़ी के युवा ग्रांड मास्टर और शतरंज ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता डी गुकेश को पहली बार इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया है ।
प्रतियोगिता में मेजबान नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ,फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा ,यूएसए के वेसली सो , हिकारु नाकामुरा और फबियानों करूआना ,अजरबैजान के शाखिरयार ममेद्यारोव ,नीदरलैंड के अनीश गिरि, नॉर्वे के आर्यन तारी और उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक भाग लेंगे । यह प्रतियोगिता राउंड रॉबिन आधार पर खेली जाएगी
अब तक के विजेता
# Year Winner (classical) Winner (blitz) 1 2013 Sergey Karjakin (Russia) Sergey Karjakin (Russia) 2 2014 Sergey Karjakin (Russia) Magnus Carlsen (Norway) 3 2015 Veselin Topalov (Bulgaria) Maxime Vachier-Lagrave (France)[4] 4 2016 Magnus Carlsen (Norway) Magnus Carlsen (Norway) 5 2017 Levon Aronian (Armenia) Magnus Carlsen (Norway) 6 2018 Fabiano Caruana (United States) Wesley So (United States) 7 2019 Magnus Carlsen (Norway) Maxime Vachier-Lagrave (France) 8 2020 Magnus Carlsen (Norway) – 9 2021 Magnus Carlsen (Norway) – 10 2022 Magnus Carlsen (Norway) Wesley So (United States)