नॉर्वे शतरंज 2023 : अलीरेजा को हराकर गुकेश का दमदार आरंभ
नॉर्वे ग्रांड मास्टर शतरंज में भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश को पहली बार खेलने का मौका मिला है और पहले ही दिन पहले ही राउंड में उन्होने विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी अलीरेजा फिरौजा को मात देते हुए शानदार शुरुआत की है । काले मोहरो से खेल रहे गुकेश नें इटेलिअन ओपनिंग में अलीरेजा के खिलाफ बेहद रचनात्मक खेल दिखाया और अलीरेजा के आक्रमण को कभी भी मजबूत नहीं होने दिया और फिर अलीरेजा के राजा पर जोरदार आक्रमण करते हुए 37 चालों में जीत दर्ज की । पहले दिन एक और उलटफेर हुआ जब यूएसए के फबियानों करूआना नें पूर्व विश्व चैम्पियन और मेजबान देश के मैगनस कार्लसन को मात देते हुए अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की । पढे राउंड 1 की रिपोर्ट
नॉर्वे ग्रांड मास्टर शतरंज – विश्व नंबर 2 अलीरेजा को हराकर गुकेश ने किया शानदार आरंभ
इस जीत के साथ गुकेश अब लाइव विश्व रैंकिंग में 2742 अंको के साथ 15वे स्थान पर पहुँच गए है ।
इस जीत के बाद अब गुकेश ने क्लासिकल मुकाबलों मे अलीरेजा से 2018 में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया है
गुकेश के अलावा यूएसए के फबियानों करूआना नें मेजबान नॉर्वे के विश्व के नंबर खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को पराजित किया सीधे मुक़ाबले जीतकर गुकेश और करूआना 3 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है ।
वहीं नीदरलैंड के अनीश गिरि नें उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक को , यूएसए के वेसली सो नें हमवतन हिकारु नाकामुरा को तो अजरबैजान के शाखिरयार ममेद्यारोव नें नॉर्वे के आर्यन तारी को क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ होने के बाद अरमागोडेन टाईब्रेक में पराजित किया और 1.5 अंक हासिल किए ।