chessbase india logo

वेलामल एआईसीएफ़ WGM DAY 2&3: मैरी नें बनाई एकल बढ़त

by Niklesh Jain - 21/03/2024

चेन्नई में चल रहे वेलामल एआईसीएफ़ राउंड रॉबिन महिला ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में 3 दिन के बाद अब तक चार राउंड खेले गए है और इसके बाद भारत की तीन बार की राष्ट्रीय चैम्पियन महिला ग्रांड मास्टर मैरी एन गोम्स नें 3 जीत और एक ड्रॉ के साथ 3.5 अंक बनाते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । चौंथे राउंड में मैरी नें मैरी नें मंगोलिया की उर्तशेख उरीइनतुया को हराया जबकि इससे पहले दूसरे राउंड में मैरी नें हमवतन मोनिशा जीके को पराजित करते हुए दूसरी जीत दर्ज की थी , टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 24 मुकाबलों में 15 मुकाबलों में जीत हार के परिणाम निकले है जबकि 9 बाज़ियाँ बेनतीजा रही है । भारत की वेलपुला सरायु और साक्षी चित्लांगे 3 अंक बनाकर खेल रही है । 10 लाख पुरुस्कार राशि वाला यह टूर्नामेंट 25 मार्च तक खेला जाएगा । पढे यह लेख 

वेलामल महिला ग्रांड मास्टर शतरंज : मंगोलिया की उर्तशेख को हराकर भारत की मैरी नें बनाई एकल बढ़त

चेन्नई ,वेलामल एआईसीएफ़ महिला ग्रांड मास्टर राउंड रॉबिन टूर्नामेंट के चार राउंड के बाद भारत की तीन बार की राष्ट्रीय चैम्पियन महिला ग्रांड मास्टर मैरी एन गोम्स नें 3 जीत और एक ड्रॉ के साथ 3.5 अंक बनाते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है ।

मैरी नें काले मोहरो से नें मंगोलिया की तीसरी वरीय उर्तशेख उरीइनतुया के खिलाफ खेलते हुए सिसिलियन ओपनिंग में 46 चालों में जीत दर्ज की । इस जीत के साथ मैरी अब तक टूर्नामेंट में 2531 रेटिंग के स्तर का प्रदर्शन करते हुए ख़िताबी दौड़ में सबसे आगे चल रही है ।

इससे पहले दूसरे राउंड में हमवतन मोनिषा के खिलाफ मैरी को दूसरी जीत मिली थी 

चौंथे राउंड में भारत की टॉप सीड वेलपुला सरायु को इटली की अनुभवी इंटरनेशनल मास्टर सेदिना एलेना नें ड्रॉ पर रोक लिया । सफ़ेद मोहरो से खेल रही वेलुपला को फ्रेंच ओपनिंग में मात्र 27 चालों में सेदिना नें अंक बांटने पर विवश कर दिया ।

टूर्नामेंट में इससे पहले वेलपुला नें तीसरे राउंड में साक्षी को पराजित किया था ,उन्होने अब तक दो जीत और दो ड्रॉ के परिणाम निकाले है 


वहीं लोकल बालिका खिलाड़ी रिंधिया वी नें लगातार तीन हार के बाद अपना खाता फ्रांस की नीनों मैसूरद्जे को पराजित करते हुए खोला । एक समय नीनों मैसूरद्जे काले मोहरो से सिसिलियन ओपेनिंग में एक अच्छी स्थिति में थी पर समय के दबाव में लगातार गलतियाँ से वह मैच हारकर अंक तालिका में अंतिम स्थान पर पहुँच गयी है ।

अन्य परिणामों में भारत की मौनिका अक्षया नें हमवतन मोनिषा जीके को पराजित करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की 

पिछले राउंड की हार से उबरते हुए भारत की साक्षी चित्लांगे नें हमवतन महालक्ष्मी एम को पराजित किया

जबकि कोलंबिया की एंजेला फ़्रांकों और मंगोलिया की एंखतुल अलतान के बीच 92 चालों तक चली बाजी अनिर्णीत रही ।

Rank after Round 4

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 Rp
16
WGMGomes, Mary AnnIND23223,506,0032531
21
Velpula, SarayuIND2389316,7522371
33
WIMChitlange, SakshiIND2175304,5032411
44
IMSedina, ElenaITA21612,504,2512301
59
WGMEnkhtuul, Altan-UlziiMGL2195204,2502208
67
WIMFranco Valencia, AngelaCOL2095203,2512213
72
WIMMahalakshmi, MIND2242203,2512163
812
WIMBommini, Mounika AkshayaIND21341,502,5012145
910
WGMUuriintuya, UurtsaikhMGL22881,501,7512141
108
WIMMonnisha, G KIND22021,501,5012114
1111
Rindhiya, VIND1953100,5012015
125
WGMMaisuradze, NinoFRA22540,501,0001838

राउंड 4 के बाद मैरी 3.5 अंको के साथ पहले , वेलपुला और साक्षी 3 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही है , अन्य खिलाड़ियों में इटली की सेदिना 2.5 अंक , मंगोलिया एंखतुल, कोलंबिया की एंजेला , और भारत की महालक्ष्मी 2 अंक , भारत की मौनिका और मोनिशा , मंगोलिया की उर्तशेख 1.5 अंक , भारत की रिंधिया 1 अंक और फ्रांस की नीनों 0.5 अंक बनाकर खेल रही है ।

। इस टूर्नामेंट में मंगोलिया, सर्बिया, फ्रांस, इटली और कोलंबिया से कुल पाँच विदेशी महिला टाइटल खिलाड़ियों और सात भारतीय महिला खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर कुल 11 क्लासिकल मुक़ाबले खेले जाएँगे ।

अभी तक के सभी मुक़ाबले 



Contact Us