वेलामल एआईसीएफ़ WGM Day 4&5: लगातार तीसरी जीत के साथ मैरी खिताब की ओर
by Niklesh Jain - 22/03/2024
वेलामल एआईसीएफ़ महिला ग्रांड मास्टर राउंड रॉबिन टूर्नामेंट के सात राउंड के बाद भारत की तीन बार की राष्ट्रीय चैम्पियन महिला ग्रांड मास्टर मैरी एन गोम्स नें लगातार तीन जीत के साथ अपने कदम खिताब की ओर बढ़ा दिये है । इस जीत के साथ मैरी अब सात राउंड के बाद 6.5 अंक बनाते हुए अपनी नजदीकी प्रतिद्वंदी से 2 अंक आगे चल रही है और फिलहाल अपनी रेटिंग में 19 अंको का इजाफा करने में सफल रही है। सातवें राउंड में मंगोलिया की एंखतुल अलतान नें हमवतन उर्तशेख उरीइनतुया को पराजित करते हुए अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है, मैरी के बाद एंखतुल अपराजित रहने वाली दूसरी खिलाड़ी है । 10 लाख रुपेय पुरुष्कार राशि के इस 11 राउंड के टूर्नामेंट में अब भी चार राउंड खेले जाने बाकी है । पढे यह लेख , Photo : Niklesh Jain
वेलामल महिला ग्रांड मास्टर शतरंज : मैरी गोम्स नें लगाई जीत की हैट्रिक , कदम खिताब की ओर
मैरी नें छठे राउंड में टूर्नामेंट की टॉप सीड हमवतन वेलपुला सरायु को काले मोहरो से फ्रेंच ओपनिंग में 68 चालों तक चले मुक़ाबले में पराजित करते हुए टूर्नामेंट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी
और फिर सातवें राउंड में उन्होने हमवतन महालक्ष्मी एम को सफ़ेद मोहरो से अपने प्यादो के शानदार एंडगेम के दम पर 51 चालों में पराजित करते हुए टूर्नामेंट में अपनी छठी जीत दर्ज की ।
इस जीत के साथ मैरी अब सात राउंड के बाद 6.5 अंक बनाते हुए अपनी नजदीकी प्रतिद्वंदी से 2 अंक आगे चल रही है और फिलहाल अपनी रेटिंग में 19 अंको का इजाफा करने में सफल रही है।
सातवें राउंड में मंगोलिया की एंखतुल अलतान नें हमवतन उर्तशेख उरीइनतुया को पराजित करते हुए अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है, मैरी के बाद एंखतुल अपराजित रहने वाली दूसरी खिलाड़ी है और उन्होने अब तक पाँच ड्रॉ और दो जीत दर्ज की है और फिलहाल 4.5 अंक बनाकर टाईब्रेक में दूसरे स्थान पर चल रही है।
सातवे राउंड के अन्य मुकाबलों में भारत की वेलपुला सरायु नें कोलंबिया की एंजेला फ़्रांकों को पराजित कर वापसी की
भारत की मोनिशा जीके नें हमवतन रिंधिया वी को
और फ्रांस की नीनों मैसूरद्जे नें भारत की साक्षी चित्लांगे को पराजित किया
जबकि इटली की एलेना सेदिना और भारत की अक्षया मौनिका के बीच बाजी अनिर्णीत रही ।
10 लाख रुपेय पुरुष्कार राशि के इस 11 राउंड के टूर्नामेंट में अब भी चार राउंड खेले जाने बाकी है ।