टाटा स्टील मास्टर्स 2024: R4: प्रज्ञानन्दा नें विश्व चैम्पियन डिंग को दी मात
आपके सामने विश्व चैम्पियन हो और आप इस वास्तविकता से परिचित भी हो की एक दिन इस खिलाड़ी को हराकर खुद का विश्व चैम्पियन बनने का सपना पूरा हो सकता है ऐसे में अपना सर्वश्रेष्ठ कर के दिखा दो तो आपका नाम प्रज्ञानन्दा ही हो सकता है ! टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के चौंथे दिन भारत के 18 वर्षीय ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा नें चीन के मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन को पराजित करते हुए एक नया इतिहास बनाया , इतिहास इसीलिए की डिंग लीरेन के विश्व चैम्पियन बनने के बाद उनको क्लासिकल में पराजित करने वाले प्रज्ञानन्दा पहले भारतीय है । चौंथे राउंड में मेजबान नीदरलैंड के अनीश गिरि नें भारत के डी गुकेश को पराजित करते हुए टूर्नामेंट में एकल बढ़त बना ली है , विदित गुजराती नें नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट से ड्रॉ खेलते हुए टूर्नामेंट में लगातार चौंथा ड्रॉ खेला । पढे यह लेख ... Photos by Jurriaan Hoefsmit / Lennart Ootes/Tata Steel Chess Tournament 2024
टाटा स्टील मास्टर्स : प्रज्ञानन्दा नें विश्व चैम्पियन डिंग को हराया , बने भारत के नंबर एक खिलाड़ी
विज्क आन जी , नीदरलैंड , 86वें टाटा स्टील सुपर ग्रांड मास्टर्स शतरंज के चौंथे दिन शतरंज जगत में एक नया इतिहास बना जब भारत के 18 वर्षीय सितारे आर प्रज्ञानन्दा ने मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन को काले मोहरो से पराजित करते हुए ना सिर्फ टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की साथ ही उन्होने विश्वनाथन आनंद को लाइव रैंकिंग में पीछे छोड़ते हुए भारत के नंबर एक और दुनिया के नंबर 11 खिलाड़ी होने का गौरव हासिल कर लिया है ।
आनंद के बाद किसी मौजूदा विश्व चैम्पियन को क्लासिकल शतरंज में हराने वाले वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए है । प्रज्ञानन्दा के लिए यह जीत राय लोपेज ओपनिंग में घोड़े के एक लंबे समय तक याद किए जाने वाले एंडगेम में आई ।
अन्य मुकाबलों में भारत के डी गुकेश को एक लगभग ड्रॉ मुक़ाबले में नीदरलैंड के अनीश गिरि नें पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है ।
भारत के विदित गुजराती नें नीदरलैंड के यौर्डन वान फॉरेस्ट से बाजी ड्रॉ खेली और यह उनका लगातार चौंथा ड्रॉ रहा ।
अन्य मुकाबलों में चीन के वे यी नें ईरान के परहम मघसूदलू को पराजित किया
जबकि रूस के यान नेपोमनिशी नें जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर दोनचेंको से ,
नीदरलैंड के मैक्स वार्मेर्दन नें चीन की महिला विश्व शतरंज चैम्पियन जू वेंजून से
और फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से बाजी ड्रॉ खेली ।
राउंड चार के सभी मुक़ाबले
कुछ महत्वपूर्ण ट्वीट
Big cheers to @rpraggnachess for this remarkable triumph against World Champion, Ding Liren. At the young age of 18, you haven’t just dominated the game but also risen to become India's top-rated player.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 17, 2024
Best wishes for your upcoming challenges. Continue to bring glory to India… pic.twitter.com/W7NAqSYnDX
After beating the reigning World Champion Ding Liren today in Wijk aan Zee 🇳🇱, @rpraggnachess 🇮🇳 becomes India new #1! Congratulations! 👏@ChessbaseIndia @aicfchess @Rameshchess @tatasteelchess pic.twitter.com/RfWJX88C5M
— Susan Polgar (@SusanPolgar) January 16, 2024
Tremendously proud of your achievement, Pragg. What an astonishing moment, defeating the reigning World Champion Ding Liren of China and becoming India's top-rated player. This is truly a proud moment for our nation! @rpraggnachess #TataSteelChess https://t.co/2ZSEbtZ9Ke
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 17, 2024