टाटा स्टील मास्टर्स R4 : विदित की बढ़त बरकरार , प्रग्गानंधा को मिली पहली जीत
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज शतरंज मे चार राउंड पूरे होते ही पहला चरण पूरा हो गया अब एक दिन के विश्राम के बाद अगले 4 दिन तक राउंड 5 से लेकर 8 के मुक़ाबले खेले जाएँगे । चार राउंड के बाद फिलहाल भारत के विदित गुजराती नें 3 अंक बनाकर एकल बढ़त को कायम रखा है ,तीसरे राउंड मे एकल बढ़त बनाने वाले विदित नें चौंथे राउंड मे रूस के आन्द्रे एसीपेंकों से आधा अंक बांटा पर अधिकतर मुक़ाबले अनिर्णीत रहने से उनकी आधा अंक की बढ़त बनी हुई है । खैर भारत के लिए आज जीत की खबर युवा प्रग्गानंधा नें दी और उन्होने स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को पराजित करते हुए प्रतियोगिता मे पहली बार जीत दर्ज की ,इससे पहले प्रग्गा नें अनीश गिरि और यान डुड़ा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से ड्रॉ खेला था । चार राउंड के बाद विदित के ठीक पीछे फिलहाल 2.5 अंक बनाकर कार्लसन , एसीपेंकों ,ममेद्यारोव ,रिचर्ड रापोर्ट और जॉर्डन चल रहे है । पढे यह लेख
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज : विदित की बढ़त बरकरार , प्रग्गानंधा नें जीता पहला मुक़ाबला
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के चार राउंड के बाद भारत के विदित गुजराती 2 जीत और 2 ड्रॉ के साथ 3 अंक बनाकर एकल बढ़त बनाए हुए है । चौंथे राउंड मे हुए कुल 7 मुकाबलों में 5 मुक़ाबले ड्रॉ रहे जबकि सिर्फ 2 मैच के परिणाम आए ।
पहले बोर्ड पर विदित और रूस के आन्द्रे एसीपेंकों के बीच खेली गयी बाजी अनिर्णित रही । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे विदित नें इटेलिअन ओपनिंग खेली पर एसीपेंकों के संतुलित खेल से 32 चालों में खेल ड्रॉ पर समाप्त हो गया ।
दिन की एक जीत दर्ज की भारत के युवा ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा नें जिन्होने सफ़ेद मोहरो से स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को पराजित किया । गुर्न्फ़ील्ड ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में प्रग्गानंधा नें 67 चालों में जीत हासिल की ।
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
दूसरी जीत अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव के खाते में आई उन्होने पोलैंड के यान डुड़ा को पराजित किया
अन्य मुकाबलों में टॉप सीड नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट से बाजी ड्रॉ खेली
यूएसए के सैम शंकलंद नें हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से ,यूएसए के फबियानों करूआना नें रूस के डेनियल डुबोव से ,रूस के सेरगी कार्याकिन नें नीदरलैंड के अनीश गिरि से अपनी बाजी ड्रॉ खेली ।