कार्लसन नें रिकॉर्ड 8वीं बार जीता टाटा स्टील मास्टर्स
विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मेगनस कार्लसन नें टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज का खिताब रिकॉर्ड आठवीं बार अपने नाम कर लिया साथ ही कार्लसन नें अपनी फीडे रेटिंग मे 3 अंक जोड़ते हुए अपनी रेटिंग को 2868 पहुंचा कर ये तो साबित कर दिया की वह थोड़ी ही सही पर अपनी रेटिंग को बढ़ाकर 2900 की तरफ आगे बढ़ सकते है । कार्लसन नें खासतौर पर टूर्नामेंट के दूसरे हिस्से मे जो तेजी दिखाये उससे वह काफी खुश नजर आए , विश्व कप के बाद लगातार दूसरे टूर्नामेंट मे कार्लसन अपराजित रहे । अजरबैजान के ममेद्यारोव और हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । भारत के विदित गुजराती को अंतिम राउंड में फिर से हार का सामना करना पड़ा जबकि प्रग्गानंधा नें एसीपेंकों को हराकर जाते जाते चमक बिखेर दी । पढे यह लेख
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज : कार्लसन नें जीता टाटा स्टील मास्टर्स का आठवाँ खिताब
टाटा स्टील शतरंज 2022 का खिताब रिकॉर्ड आठवीं बार विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी और विश्व शतरंज चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें अपने नाम कर लिया ।
कार्लसन नें अंतिम दो राउंड मे यूएसए के फबियानों करूआना और रूस के डेनियल डुबोव के खिलाफ पूरा अंक अर्जित करते हुए 13 राउंड मे कुल 9.5 अंक बनाकर विजेता बनने मे कामयाब रहे ।
कार्लसन नें इससे पहले टाटा स्टील शतरंज को कभी कोरस शतरंज के नाम से जाना जाता था का खिताब 2008, 2010, 2012, 2015, 2016, 2018 और 2019 मे यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया था ।
I am really glad I love swimming↗️
— Magnus Carlsen (@MagnusCarlsen) January 29, 2022
कार्लसन के बाद भारत के पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद का नंबर आता है वो यह खिताब 5 बार अपने नाम कर चुके है ।
कार्लसन के बाद 8 अंक बनाकर अजरबैजान के ममेद्यारोव और
हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट 8 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे ।
प्रतियोगिता के पहले भाग मे सबसे आगे चल रहे भारत के विदित गुजराती को अंतिम राउंड मे रूस के सेरगी कार्याकिन से हार का सामना करना पड़ा और अंतिम चार राउंड मे 3 हार और एक ड्रॉ के चलते वो 6 अंक बनाकर 10वे स्थान पर रहे
अंतिम राउंड में ऐसा लगा जैसे विदित 12 वे राउंड में ममेद्यारोव के हाथो मिली हार से उबर ही नहीं पाये
जबकि भारत के युवा खिलाड़ी प्रग्गानंधा आर नें अंतिम राउंड मे रूस के आन्द्रे एसीपेंकों को मात देते हुए 12वां स्थान हासिल किया ।
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण
पुरुष्कार वितरण
प्रतियोगिता के प्रमुख खिलाड़ियों की विश्व रैंकिंग पर कुछ इस प्रकार प्रभाव पड़ा
अंतिम राउंड के परिणाम
फ़ाइनल रैंकिंग
टाटा स्टील मास्टर्स के सभी मुक़ाबले