टाटा स्टील R5 : भारत के अर्जुन की लगातार चौंथी जीत
टाटा स्टील शतरंज 2022 मे भारत के लिए आज का दिन एक बार फिर अच्छा ही रहा और दोनों ही वर्गो मास्टर्स और चैलेंजेर्स मे भारतीय खिलाड़ी क्रमशः विदित गुजराती और अर्जुन एरिगासी शानदार खेल दिखाते हुए खिताब की दावेदारी पेश कर रहे है । चैलेंजर्स मे आज भारत के अर्जुन एरिगासी नें लगातार चौंथी जीत हासिल की तो सूर्या शेखर गांगुली भी जीतने मे सफल रहे वही मास्टर्स वर्ग मे विदित गुजराती और नीदरलैंड के अनीश गिरि के बीच बाजी बराबरी पर छूटी तो अजरबैजान के ममेद्यारोव और हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट जीत दर्ज करते हुए सयुंक्त बढ़त मे शामिल हो गए । पढे यह लेख और देखे खास मुकाबलों के विडियो विश्लेषण
टाटा स्टील शतरंज : अर्जुन की लगातार चौंथी जीत ,बढ़त बरकरार
टाटा स्टील मास्टर्स और चैलेंजर शतरंज टूर्नामेंट मे आज पाँचवाँ राउंड खेला गया और राउंड के बाद मास्टर्स मे भारत के विदित गुजराती तो चैलेंजर मे भारत के अर्जुन एरिगासी बढ़त बनाकर ख़िताबी दौड़ में बने हुए है । चैलेंजर की बात करे तो भारत के अर्जुन एरिगासी नें आज प्रतियोगिता में लगातार अपनी चौंथी जीत हासिल की उन्होने रूस के मुरजिन वोलोदर को एक शानदार एंडगेम में पराजित किया ।
सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अर्जुन नें स्लाव एक्स्चेंज वेरिएशन में कमाल की रचनात्मक खेल से मुरजिन को उलझाते हुए 71 चालों में खेल अपने नाम किया
अर्जुन की जीत का विडियो विश्लेषण
विश्व शतरंज संघ नें भी अर्जुन को भविष्य का सितारा बताया
18-year-old Indian prodigy Arjun Erigaisi is another rising star to closely follow: an impressive rating gain in 2021 and an amazing start of 2022 leading #TataSteelChess Challengers suggest he will soon enter top-100. pic.twitter.com/jacHWhcF2u
— International Chess Federation (@FIDE_chess) January 20, 2022
इस जीत से अब अर्जुन 4.5 अंक बनाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आज जीत दर्ज करने वाले भारत के सूर्या शेखर गांगुली और चेक गणराज्य के थाई डान वान से 1 अंक की बढ़त पर चल रहे है ।
मास्टर वर्ग में सबसे आगे चल रहे भारत के विदित गुजराती नें आज नीदरलैंड के अनीश गिरि से काले मोहरो से पेट्रोव डिफेंस में 33 चालों में अंक बाँट किया ,इस ड्रॉ से विदित बढ़त पर तो बने हुए पर वह अब शीर्ष पर अकेले नहीं है
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव नें नीदरलैंड के पूर्व विजेताजॉर्डन वान फॉरेस्ट और हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें क्रमशः नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट को हराकर लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की और सयुंक्त बढ़त मे शामिल हो गए
तो हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट भारत के प्रग्गानंधा आर को पराजित करते हुए 3.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त बना ली है ।
अन्य मुकाबलों में रूस के डेनियल डुबोव नें यूएसए के सैम शंकलंद से
रूस के आन्द्रे एसीपेंकों नें यूएसए के फबियानों करूआना से
पोलैंड के जान डुड़ा नें रूस के सेरगी कार्याकिन से
और स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस नें विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन से बाजी ड्रॉ खेली ।
रैंकिंग चैलेंजर्स
रैंकिंग मास्टर्स