जॉर्डन वान फॉरेस्ट नें जीता टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज
"जब मैं एक छोटे बच्चे के तौर पर टाटा स्टील टूर्नामेंट के अमेचर टूर्नामेंट खेलता था तो हमेशा मास्टर्स टूर्नामेंट मे खेलने के बारे मे सोचता था पर मैंने कभी सपने मे भी इसे जीतने के बारे मे नहीं सोचा था" यह कहना था टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट 2021 का खिताब जीतकर पूरी दुनिया को चौंकाने वाले मेजबान नीदरलैंड के युवा ग्रांड मास्टर जॉर्डन वान फॉरेस्ट का जिन्होने 36 वर्षो के बाद यह खिताब अपने देश को वापस दिलाया है, अरमागोदेन मुक़ाबले मे उन्होने अपने ही देश के शीर्ष खिलाड़ी अनीश गिरि के ख्वाब को तोड़ेते हुए यह कारनामा किया । रूस के आन्द्रे इसीपेंकों नें भी इतिहास रचते हुए तीसरा स्थान हासिल किया । जबकि अंतिम दिन कार्लसन नें मकसीम लागरेव को मात देकर जीत से टूर्नामेंट का समापन किया । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख
नीदरलैंड के जॉर्डन नें जीता टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट 2021 के आखिरी दिन रोमांच अपने चरम पर जा पहुंचा और टाईब्रेक के अरमागोदेन मुक़ाबले मे मेजबान नीदरलैंड के युवा ग्रांड मास्टर फॉरेस्ट जॉर्डन नें हमवतन दिग्गज खिलाड़ी अनीश गिरि को मात देते हुए खिताब जीत लिया ।
यह खिताब इसीलिए भी उनके लिए ज्यादा मायने रखता है क्यूंकी वह इस इतिहासिक टूर्नामेंट के 83 वे संस्करण जीतकर मेजबान देश के लिए यह खिताब 36 वर्षो के बाद जीता । उनसे पहले 1985 मे नीदरलैंड के जान टिम्मान नें इसे जीता था ।
अंतिम दिन का खेल जब शुरू हुआ तो अनीश गिरि 8 अंको के साथ सबसे आगे थे पर स्पेन के डेविड अंटोन के खिलाफ उनका मुक़ाबला ड्रॉ रहने से वह 8.5 अंक ही बना सके
जबकि 7.5 अंको पर खेल रहे जॉर्डन फॉरेस्ट नें स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को मात देकर अनीश की बराबरी कर ली साथ ही 2700 रेटिंग के क्लब मे भी धमाकेदार एंट्री तय कर ली
दोनों के बीच पहले हुए दो ब्लीट्ज़ टाईब्रेक के बाद स्कोर 1-1 रहा और इसके बाद खेले गए अरमागोदेन मुक़ाबले मे बिलकुल जीती हुई बाजी अनीश के हाथ से निकल गयी
तीसरे स्थान पर रूस के 18 वर्षीय आन्द्रे इसीपेंकों रहे और उन्होने जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों को मात देते हुए 8 अंक तो अर्जित किए ही साथ ही वह भी 2700 रेटिंग क्लब मे पहली बार शामिल हो गए
अंतिम दिन एक और बड़ा परिणाम आया और विश्व मेगनस कार्लसन नें फ्रांस के मकसीम लागरेव को हराकर सांत्वना जीत हासिल की
जबकि भारत के पेंटाला हरीकृष्णा नें पोलैंड के जान डुड़ा से ड्रॉ खेला
शीर्ष तीन के अलावा 8 अंक बनाकर टाईब्रेक के अनुसार अमेरिका के फबियानों करूआना चौंथे तो फीडे के अलीरेजा फिरौजा पांचवे स्थान पर ,7.5 अंक बनाकर नॉर्वे के मेगनस कार्लसन छठे तो भारत के पेंटाला हरिकृष्णा सातवे स्थान पर ,6 अंक बनाकर नॉर्वे के आर्यन तारी आठवे तो स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस नौवे स्थान पर , 5.5 अंक बनाकर पोलैंड के जान डुड़ा दसवें स्थान पर रहे ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया का सीधा विश्लेषण