सिंकवेफील्ड कप R5&6: करूआना नें नेपोमिनसी को हराया ,प्रज्ञानन्दा गुकेश का छठा ड्रॉ
ग्रांड चैस टूर 2024 का अंतिम पड़ाव और ग्रांड फ़िनाले का समापन होने में अब बस तीन राउंड बाकी है और अब तक यह कहना बहुत मुश्किल है की कौन इस बार इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम करेगा , क्यूंकी की अंतिम तीन राउंड में दो जीत दर्ज कर शीर्ष 7 में से कोई भी खिलाड़ी खिताब हासिल कर सकता है , भारतीय नजरिए से लंबे समय बाद कोई ऐसा टूर्नामेंट आया है जहां पर छह राउंड होने के बाद भी गुकेश और प्रज्ञानन्दा के होते हुए कोई भी जीत का परिणाम सामने नहीं आया है , छठे राउंड में गुकेश नें फ्रांस के मकसीम लागरेव से तो प्रज्ञानन्दा नें विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन से ड्रॉ खेला , छठे राउंड में करूआना की नेपोमिनसी पर जीत खास रही जबकि छह राउंड के बाद अलीरेजा फिरौजा 4 अंक बनाकर एकल बढ़त पर चल रहे है । पढे यह लेख Photo: Lennart Ootes/Grand Chess Tour
सिंकिफील्ड कप शतरंज : नेपोमिनसी से जीते करूआना अलीरेजा की बढ़त बरकरार , गुकेश और प्रज्ञानन्दा का छठा ड्रॉ
सेंट लुईस ( निकलेश जैन ) ग्रांड चैस टूर के अंतिम पड़ाव सिंकफील्ड कप क्लासिकल शतरंज सुपर ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट के छठे राउंड में भारत के डी गुकेश नें सफ़ेद मोहरो से सिसिलियन ओपनिंग में एक बेहद रोमांचक मैच खेला
एक समय तक गुकेश का खेल में बेहतरीन नियंत्रण था पर फिर समय के दबाव में कुछ गलतियों के चलते अंत में खेल का का बचाव करते हुए फ्रांस के मकसीम लागरेव से 72 चालों के बाद ड्रॉ खेला ।
इससे पहले पांचवें राउंड में गुकेश नें अब्दुसत्तोरोव से बाजी ड्रॉ खेली थी
छठे राउंड में प्रज्ञानन्दा का सामना विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन से था , काले मोहरो से खेलते हुए प्रज्ञानन्दा नें किंग्स इंडियन डिफेंस ओपनिंग में विश्व विजेता डिंग को
32 चालों में लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच विरोधी रंग के ऊंटों के एंडगेम में बराबरी पर रोका ।
पांचवें राउंड में प्रज्ञानन्दा वेसली सो से जीत के करीब जाकर चूक गए थे और बाजी अनिर्णीत रही थी
सबसे आगे चल रहे फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें यूएसए के वेसली सो से ड्रॉ खेलते हुए 4 अंको के साथ अपनी एकल बढ़त कायम रखी है , नीदरलैंड के अनीश गिरि और उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव के बीच भी बाजी अनिर्णीत रही ।
दिन की एक मात्र जीत दर्ज की विश्व नंबर 3 यूएसए के फबियानों करूआना नें उन्होने रूस के यान नेपोमनिशी को पराजित करते हुए 3.5 अंक बनाकर हमवतन वेसलों सो के साथ सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया है । वहीं गुकेश और प्रज्ञानन्दा समेत कुल 4 खिलाड़ी 3 अंक बनाकर खेल रहे है ।
अंक तालिका