chessbase india logo

गुकेश और डिंग के मुक़ाबले से होगी सिनक्वेफील्ड कप की शुरुआत

by Niklesh Jain - 17/08/2024

ग्रांड चैस टूर के सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव सिनक्वेफील्ड कप की शुरुआत कल से होने जा रही है , यह टूर्नामेंट एक बार फिर सैंट लुईस चैस क्लब के " द वर्ल्ड चैस हाल ऑफ फ़ेम " में खेला जाएगा । हालांकि दुनिया भर की नजरे प[अहले राउंड के उस मुक़ाबले पर होंगी जब मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन और उनके ताज के चैलेंजर भारत के डी गुकेश आपस में मुक़ाबला खेलेंगे और संभवतः सिंगापुर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के पहले यह दोनों के बीच होने वाला आखिरी क्लासिकल मुक़ाबला हो । खैर गुकेश के अलावा भारत से  आर प्रज्ञानन्दा भी इस टूर्नामेंट में प्रतिभागिता कर रहे है और हो सकता है शतरंज ओलंपियाड के ठीक पहले यह टूर्नामेंट उनके लिए लय में वापसी का सही मौका साबित हो । पढे यह लेख ,  फाइल फोटो : टाटा स्टील शतरंज 

विश्व शतरंज चैंपियनशिप से पहले सिनक्वेफील्ड कप में होगी गुकेश और डिंग लीरेंन की टक्कर



सेंट लुईस , आने वाले नवंबर में भारत के 18 वर्षीय डी गुकेश और चीन के मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेंन के बीच विश्व चैंपियनशिप का सभी को इंतजार है पर दुनिया भर के शतरंज प्रेमियों को एक आगामी 19 अगस्त के दिन ही दोनों के बीच एक क्लासिकल मुक़ाबला देखने का मौका मिलने वाला है । दरअसल ग्रांड चैस टूर के अंतिम पड़ाव सिनक्वेफील्ड कप के पहले राउंड में दोनों खिलाड़ी क्लासिकल मुक़ाबला खेलेंगे । इस मुक़ाबले में डिंग सफ़ेद मोहरो से तो गुकेश काले मोहोरो से खेलते हुए नजर आएंगे , और अगर इस मुक़ाबले में कोई एक जीतने में कामयाब रहा तो विश्व चैंपियनशिप के पहले वह दूसरे खिलाड़ी पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना सकता है ।



सिंकिफील्ड कप में कुल पुरुस्कार राशि 3 लाख 50 हजार डॉलर रखी गयी है 

पहले राउंड में अन्य मुकाबलों में यूएसए के फबियानों करूआना फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा से ,

भारत के आर प्रज्ञानन्दा उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से ,

रूस के यान नेपोमनिशी फ्रांस के मकसीम लागरेव से

और यूएसए के वेसली सो नीदरलैंड के अनीश गिरि से टक्कर लेते नजर आएंगे ।

Pairings round 1 (Monday, 19 August 2024)

TableWhiteScoreFed.RatingBlackScoreFed.RatingResult
1GM Caruana, Fabiano0.0USA2793GM Firouzja, Alireza0.0FRA2751
2GM Praggnanandhaa R0.0IND2749GM Abdusattorov, Nodirbek0.0UZB2762
3GM Nepomniachtchi, Ian0.0FID2767GM Vachier-Lagrave, Maxime0.0FRA2721
4GM Ding, Liren0.0CHN2745GM Gukesh D0.0IND2766
5GM So, Wesley0.0USA2751GM Giri, Anish0.0NED2746

 

19 अगस्त से 28 अगस्त के बीच 10 खिलाड़ियों के बीच यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर 9 राउंड में खेला जाएगा ।

 

 

 

 



Contact Us