chessbase india logo

सिंकवेफील्ड कप R3&4: प्रज्ञानन्दा गुकेश से तो गुकेश अलीरेजा से जीतने से चूके

by Niklesh Jain - 23/08/2024

सैंट लुईस यूएसए के "द वर्ल्ड चैस हाल ऑफ फ़ेम "में चल रही ग्रांड चैस टूर की अंतिम प्रतियोगिता सिंकवेफील्ड कप के चार राउंड खेले जा चुके है और अब तक खेले गए 20 मुकाबलों में  से सिर्फ 4 ही परिणाम जीत और हार के तौर पर सामने आए है ,हालांकि पिछले दोनों राउंड में कई शानदार और रोमांचक मुक़ाबले खेले गए है ,तीसरे राउंड में जब गुकेश का सामना प्रज्ञानन्दा से हुआ तो सभी की नजरे इस मुक़ाबले पर थी ,इस मैच में प्रज्ञानन्दा जीत के बेहद करीब जाकर भी आधा अंक ही हासिल कर सके और गुकेश नें शानदार बचाव किया तो चौंथे राउंड में गुकेश अलीरेजा के खिलाफ जीती लग रही बाजी अपने पक्ष में नहीं कर सके ,फिलहाल चार राउंड के बाद वेसली सो और अलीरेजा 2.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है जबकि गुकेश और प्रज्ञानन्दा समेत कुल छह खिलाड़ी 2 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर है । पढे यह लेख Photo: Lennart Ootes/Grand Chess Tour

राउंड 3:  गुकेश के खिलाफ जीत के करीब जाकर चूके प्रज्ञानन्दा

सेंट लुईस , ग्रांड चैस टूर के अंतिम पड़ाव और ग्रांड फ़िनाले सिंकफील्ड कप क्लासिकल शतरंज सुपर ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में भारत के दोनों खिलाड़ी आर प्रज्ञानन्दा और डी गुकेश के बीच एक बेहद रोमांचक मुक़ाबला हुआ , सफ़ेद मोहरो से खेल रहे प्रज्ञानन्दा के खिलाफ गुकेश नें काले मोहररो से बोगो इंडियन ओपनिंग खेली , 

दोनों खिलाड़ी बेहद सम्हालकर खेल आगे बढ़ा रहे थे और मोहोरो की अदला बदली के बीच खेल की 34वीं चाल में गुकेश राजा की गलत चाल चल गए और इसके बाद प्रज्ञानन्दा की स्थिति बेहद मजबूत हो गयी और एक अतिरिक्त प्यादे के साथ जब प्रज्ञानन्दा जीत के बेहद करीब थे तब खेल की 50वीं चाल में उन्होने राजा की गलत चाल चली और गुकेश नें मौके का फायदा उठाते हुए शानदार बचाव किया और 62 चालों में बाजी ड्रॉ करा ली ।

अन्य मुकाबलों में रूस के यान नेपोमनिशी नें नीदरलैंड के अनीश गिरि को

और यूएसए के फबियानों करूआना नें उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक को पराजित करते हुए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की

जबकि फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें फ्रांस के ही मकसीम लागरेव से और यूएसए के वेसली सो नें चीन के डिंग लीरें से बाजी ड्रॉ खेली । अब तीन राउंड के बाद फ्रांस के अलीरेजा और रूस के यान नेपोमनिशी 2 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है ।

राउंड 4 : अलीरेजा से गुकेश जीत के करीब जाके चूके

सिंकफील्ड कप क्लासिकल शतरंज सुपर ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट के चौंथे राउंड में भारत के डी गुकेश फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा के खिलाफ एक लगभग जीती बाजी नहीं जीत पाये और मुक़ाबला बेनतीजा रहा , मार्च में फीडे कैंडिडैट के दौरान गुकेश को पहले भाग में अलीरेजा से हार का सामना करना पड़ा था और अंतिम राउंड के ठीक पहले गुकेश नें अलीरेजा को हराकर ही कैंडिडैट टूर्नामेंट जीतना काफी हद तक तय कर दिया था, इस मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे गुकेश नें खेलो की 23वीं चाल में अपने हाथी को कुर्बान करते हुए खेल को काफी हद तक अपने पक्ष में कर किया था पर 50वीं चाल में हाथी की एक गलत चाल नें अलीरेजा को वापसी का मौका दे दिया और अंत में गुकेश के पास एक अतिरिक्त ऊंट होते हुए भी खेल तकनीकी तौर पर बेनतीजा रहा ।

अन्य मुकाबलों में यूएसए के वेसली सो नें रूस के यान नेपोमनिशी को पराजित करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की और अब वह अलीरेजा के साथ 2.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त में शामिल हो गए है ।

भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें नीदरलैंड के अनीश गिरि के खिलाफ काले मोहरो से इंग्लिश ओपनिंग में 33 चालों में बाजी ड्रॉ खेली , अन्य दो मुकाबलों में भी चीन के डिंग लीरेन नें यूएसए के फबियानों करूआना से और फ्रांस के मकसीम लागरेव नें उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव से ड्रॉ खेला । फिलहाल गुकेश और प्रज्ञानन्दा 2 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।



Contact Us