नॉर्वे शतरंज R9 : एक राउंड पहले ही कार्लसन विजेता
मेगनस कार्लसन अंत तक अपने विरोधी के खेल और व्यवहार पर नजर रखते है और गलती होने की उस आखिरी गुंजाइश का इंतजार करते है जिसे अन्य खिलाड़ी ना होना मानकर आगे बढ़ जाते है और ना जाने कितने मैच अनिर्णीत रह जाते है ,मेगनस का जीतने का हठ सामने वाले के मन को भले कभी कभी छलनी कर देता है पर कार्लसन पूरी निर्दयता से अपने पूरे अंक को लेने तैयार होते है ,नॉर्वे शतरंज मे कल जो हुआ वह इतिहास मे हमेशा मौजूद रहेगा और जब भी आने वाले समय मे असीम प्र्तिभा के धनी अलीरेजा पीछे मुड़कर देखेंगे कार्लसन के खिलाफ मिली हार उन्हे एक सबक देती रहेगी । कार्लसन की अलीरेजा पर जीत नें उन्हे एक राउंड पहले ही विजेता बना दिया है । हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर देर रात इस मैच का एक बार फिर सीधा विश्लेषण किया गया । पढे यह लेख
नॉर्वे क्लासिकल शतरंज – मेगनस कार्लसन का विजेता बनना तय
कोविड के एक लंबे अंतराल के बाद क्लासिकल शतरंज के बड़े टूर्नामेंट को विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन जीतने जा रहे है , नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के नौवे राउंड मे मेगनस कार्लसन ने एक बेहद ही रोमांचक और लगभग ड्रॉ हो चुके मुक़ाबले मे फीडे के 17 वर्षीय और शतरंज की नयी सनसनी अलीरेजा फिरौजा को मात देकर एक राउंड पहले ही खिताब जीतना तय कर लिया है ।
सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अलीरेजा नें किंग्स इंडियन अटैक मे कार्लसन को ओपेनिंग से ही बराबर की स्थिति मे रखा था और खेल की 68 चालों तक शानदार खेल के बाद अलीरेजा राजा और प्यादो के एंडगेम मे उन्होने कार्लसन के राजा को इस कदर बंद रखा था की वह ड्रॉ की स्थिति हासिल कर चुके थे पर 69 वीं चाल मे उन्होने राजा की एक ऐसी चाल चली जिससे कार्लसन का राजा अंदर आ गया और अपने अंतिम प्यादे को मरता देख अलीरेजा नें हार स्वीकार कर ली ।
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सौजन्य से
अन्य मुकाबलों मे नॉर्वे के आर्यन तारी नें लगभग जीती क्लासिकल बाजी अर्मेनिया के आरोनियन से पहले ड्रॉ खेली और उसके बाद वह टाईब्रेक मे मुक़ाबला हार गए
जबकि पोलैंड के जान डुड़ा और अमेरिका के फबियानों करूआना नें क्लासिकल ड्रॉ खेला पर बाद मे करूआना नें टाईब्रेक मे बाजी अपने नाम की ।
राउंड 9 के बाद मेगनस कार्लसन 19.5 अंक ,अलीरेजा 15.5 अंक ,लेवोन आरोनियन 14.5 अंक ,करूआना 14 अंक ,डुड़ा 9.5 और आर्यन तारी 2.5 अंको पर खेल रहे है । अंतिम राउंड मे कार्लसन अरोनियन से मुक़ाबला खेलेंगे ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर राउंड 9 का सीधा विश्लेषण