नॉर्वे शतरंज R8 : मेगनस कार्लसन नें फिर बनाई बढ़त
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें एक बार फिर नॉर्वे शतरंज क्लासिकल मे एकल बढ़त हासिल कर ली है और अब जब सिर्फ दो राउंड बाकी है वह खिताब के लिए बेहद मजबूत दावेदार बन चुके है । आठवे राउंड मे उन्होने एक बेहद ही नियंत्रित मुक़ाबले मे हमवतन युवा खिलाड़ी आर्यन तारी को पराजित किया और एक अंक के अंतर से फीडे के अलीरेजा फिरौजा को पीछे छोड़ दिया जो की इस राउंड में विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना से टाईब्रेक में पराजित होने के कारण सिर्फ 1 अंक हासिल कर सके । एक और मुक़ाबले में जान डुड़ा नें क्लासिकल मैच ड्रॉ खेलने के बाद टाईब्रेक में लेवोन अरोनियन को मात दी । अब एक दिन एक विश्राम के बाद मेगनस कार्लसन और अलीरेजा फिरौजा के बीच ख़िताबी मुक़ाबला होगा । एक बार फिर हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर देर रात मैच का लाइव विश्लेषण किया गया । पढे यह लेख
नॉर्वे शतरंज – मेगनस कार्लसन नें फिर बनाई बढ़त
All Photos -Altibox Norway Chess 2020
नॉर्वे क्लासिकल शतरंज चैंपियनशिप अब अपने अंतिम और निर्णायक पड़ाव पर जा पहुंची है और अब सिर्फ दो राउंड का खेल बाकी है । आठवे राउंड मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें हमवतन नॉर्वे के ही आर्यन तारी को एक बेहतरीन मुक़ाबले मे मात देते हुए एक बार पुनः एकल बढ़त कायम कर ली है ।
सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन नें राय लोपेज ओपेनिंग मे आर्यन को कुछ यूं मुश्किल मे डाला की खेल की 35वीं चाल के आसपास उनके लिए कोई भी चाल चलना मुश्किल हो गया और 45 वीं चाल मे आखिरकार आर्यन नें हार स्वीकार कर ली ।
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सौजन्य से
दूसरे बोर्ड पर सबसे आगे चल रहे फीडे के अलीरेजा फिरौजा नें पहले तो विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना को ड्रॉ पर रोका पर उसके बाद टाईब्रेक मे करूआना नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए कारो कान ओपनिंग मे 49 चालों मे उन्हे पराजित कर दिया ।
तीसरे बोर्ड पर पोलैंड के जान डुड़ा और अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन के बीच सिसिलियन डिफेंस मे 30 चालों मे क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ रहा पर टाईब्रेक मे काले मोहरो से फ्रेंच डिफेंस खेलते हुए डुड़ा नें 71 चाल चले मैराथन मुक़ाबले मे जीत हासिल की ।
अंततः डुड़ा अपने प्रदर्शन मे सुधार करते नजर आ रहे है
राउंड 8 के बाद कार्लसन 16.5 अंक ,अलीरेजा 15.5 अंक ,अरोनियन 13 अंक ,करूआना 12.5 अंक ,जान डुड़ा 8.5 अंक और आर्यन 1.5 अंको पर खेल रहे है । अब एक दिन के विश्राम के बाद अंतिम दो मुक़ाबले खेले जाएँगे ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया पर किया गया सीधा विश्लेषण